Chess Olympiad : हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45 में चेस ओलंपियाड खेल में भारत ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में भारत ने दो गोल्ड अपने नाम किए हैं. इस जीत के साथ भारत ने वह कर दिखाया है जो पिछले 97 सालों में कभी नहीं हुआ. भारतीय टीम ने डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी के बलबूते के ओलिंपियाड के ओपन सेक्शन में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है.
बता दें ऐसा पहली बार हुआ है कि जब चेस ओलिंपियाड के दोनों सेक्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज कर गोल्ड हासिल किया हो. राजधानी बुडापेस्ट में खेले गए इन मुकाबलो में डी गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया तो वहीं अर्जुन एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी. इसी के साथ ही चेस ओलंपियाड की महिला सेक्शन में भी भारत में गोल्ड मेडल अर्जित किया है.