सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी बी.टेक.बीसीए और एमसीए के साथ कंप्यूटर स्ट्रीम के अन्य स्टूडेंट्स शामिल हुए। कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 9 और 10 अगस्त 2024 को किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।इस कार्यशाला में दिल्ली से आए निशबड के प्रशिक्षक शोभित मैठाणी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला का आयोजन संतोष सोनी,प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ ने इस आयोजन की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वरोजगार के विभिन्न पहलुओं और उद्यमिता के महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर विस्तृत चर्चा की गई।