सतना,मध्यप्रदेश।।सतना प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटित कर नगर निगम ने छोड़ दी पहल जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री आवास उतैली में इस समय आये दिन चोरी,मारपीट और गली गली के चौराहे में शराब पीने वालो की भीड़ रहती है शाम ७ बजे से लोगो का निकलना भी दुस्वार हो रहा।
नाम दिया स्मार्ट सिटी सुबिधा के लिए मोहताज
नाम स्मार्ट सिटी जानकारी के लिए बता दे की जैसे जैसे आवास आवंटन हो रहे है लभ्यार्थी की संख्या भी बढ़ती जा रही है सुरक्षा के नाम पर एक पुलिस चौकी होनी चाहिए लेकिन न तो पुलिस मिटनी है न ही सुरक्षा शुरुआत में जैसे स्मार्ट सिटी प्रवेश करते है वह पुलिस जरूर दिख जाती है लेकिन जब कोई घटना होती है तो लोग पुलिस का इंतजार करते करते घटना का शिकार हो जाता है , कहते है प्रवेश द्वार के पास मैदान में शराबियो का जमवाड़ा जरूर रहता वही से आगे चलते है तो नगर निगम का सब ऑफिस के पास झुग्गी बस्तियों का बोलबाला है जहाँ आये दिन मारपीट की घटना होती रहती है आवास के लाभ्यर्थी का आना जाना भी इन्ही लोगो के कारण मुश्किल हो रहा है,जिसमे कालोनी वालो के साथ आये दिए चोरियों के लपेट में रहते है
पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार
आवास के लाभार्थियों को सुबह बच्चो के स्कूल चालू हो जाने से बच्चो को स्कूल भेजने के कारन परिजनों को करनी पड़ती है पानी की मशकक्त 10 मिनट के लिए मिलता है पानी टंकी तक पहुंचने से पहले हो जाता है बंद यही है सतना स्मार्ट सिटी प्रधानमंती आवास योजना
चलते चलते
स्मार्ट सिटी सतना हलकी बारिस और चेम्बर जाम मिली जानकारी के अनुसार अभी थोड़ी बारिश क्या हुई कालोनियो के चेम्बर जाम कालोनी वालो को बदबू की सौगात नगर निगम के अधिकारियो को फोन में जानकारी देने के बाद भी नहीं होती कार्यवाही
क्यों नहीं ले रहे लोग प्रधानमंत्री आवास का फायदा
क्या बताये भैया दुःख होने लगा है हेन बहुत चोरबा अउर दरुआ मनई हेमय जब कालोनी जाइठे त होईंठे शरू माँ दारू पिए लाठी लाये बगत रहत हेमय एही के कारन हेन कोउ घर नहीं लेय हम त पूरा पैसा दई दिहन पैसा वापस मिल जाए ता हम फेर से अपने गाँव चले जॉब यहाँ बहुत बेकार मनाई हेमय हमार मोटरब साइकल चोरी होइगै अबहु तक नहीं मिली का करि हम ता बहुत परेशान हयन
कुछू कारवावा महापौर साहिब ,सांसद साहिब, Sp साहिब कलेक्टर साहिब
एक कालोनी का दुखी व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना उतैली सतना