उज्जैन न्यूज :PHE की सहायक यंत्री 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे

Ujjain lokayukta news

Ujjain News  : मध्य प्रदेश में आए दिन लोकायुक्त (lokayukt) की टीम सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार करती है, बावजूद इसके प्रदेश में रिश्वतखोरी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला उज्जैन से सामने आया है। जहां पीएचई की अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा (assistant engineer nidhi mishra)  को 60 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Ujjain lokayukta news

नल जल योजना के भुगतान के लिए मांगे थे पैसे 

मिली जानकारी के अनुसार अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा ने फरयादी से  नल जल योजना के तहत ठेकेदार के 10 लाख के भुगतान के लिए रूपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले में छानबीन के दौरान कार्रवाई करते हुए आरोपी इंजीनियर निधि मिश्रा  को घूस लेते पकड़ा। फ़िलहाल अस्सिटेंट इंजीनियर निधि मिश्रा को हिरासत में लेकर  पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here