होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

SATNA NEWS: 37 करोड़ के सतना एयरपोर्ट पर ‘नागलोक’ का खतरा, यात्री और सुरक्षाकर्मी दहशत में! एयरपोर्ट अथॉरिटी सुस्त!

सतना, मध्य प्रदेश: एक ओर रीवा से 72 सीटर प्लेन उड़ान भर रहा है, वहीं दूसरी ओर 37 करोड़ रुपये की लागत ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

सतना, मध्य प्रदेश: एक ओर रीवा से 72 सीटर प्लेन उड़ान भर रहा है, वहीं दूसरी ओर 37 करोड़ रुपये की लागत से बने सतना एयरपोर्ट पर विषैले सांपों का आतंक फैल रहा है। आलम यह है कि एयरपोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी अपनी जान को लेकर चिंतित हैं।

सुरक्षा पर सवाल

एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सतना जिला पुलिस बल के कर्मियों ने कई बार जहरीले जीव-जंतुओं के निकलने की शिकायत की है। कर्मचारियों का कहना है कि आए दिन सांप दिखाई देने से परिसर में डर का माहौल बना हुआ है, जबकि यहां से यात्रियों का सफर जारी है।

बार-बार शिकायत, फिर भी कार्रवाई नहीं

एक हवलदार ने जानकारी दी है कि उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी और उच्च पुलिस अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए परिसर में दवाई छिड़काव के लिए कई बार आग्रह किया है। इसके बावजूद, अथॉरिटी ने अब तक इस खतरे से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए हैं, जिससे विषैले जीव-जंतुओं का खतरा लगातार बना हुआ है।

कब जागेगा एयरपोर्ट प्रबंधन?

सांप के काटने से किसी भी यात्री या कर्मचारी की जान जा सकती है, लेकिन शिकायत के बाद भी एयरपोर्ट अधिकारियों की लापरवाही उनकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। लोगों में आक्रोश है कि इतनी बड़ी परियोजना पर ऐसी अनदेखी क्यों की जा रही है। अब देखना यह है कि एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए कब नींद से जागता है और इस समस्या का समाधान करता है।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें