सिंगरौली,मध्यप्रदेश।। लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ीपाठ निवासी एक महिला की उसी के पति ने लाठियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या करते हुये ग्राम रौहाल एवं पोड़ीपाठ के बीच स्थित चौराडाड़ झरिया नाला के पास जंगल में फेक दिये जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जंगल में महिला का शव मिलने का खबर मिलते ही थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये संदिग्ध आरोपी की तलास में जुट गये हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पोड़ीपाठ निवासी बिदिंया साकेत पति अंजनी साकेत उम्र 21 वर्ष का शव बीती शाम ग्राम रौहाल एवं पोड़ीपाठ के बीच स्थित चौराडाड़ झरिया नाला के पास जंगल में मिलने की खबर चरवाहो के माध्यम से पुलिस को दी गई। जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुये पुलिस ने प्रथम दृष्टया में माना है कि बिदिंया साकेत की हत्या की गई।
हत्या किस वजह से की गई है। इसका पता नही चल पा रहा है। लेकिन महिला की शरीर में लाठियों की निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस संदिग्ध आरोपी की तलास में लग गई है। उक्त महिला का शव मिलने की पुष्टि लंघाडोल थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे ने की है।