एकेएस के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स हुए राज्य स्तरीय शिविर में शामिल

एकेएस के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स हुए राज्य स्तरीय शिविर में शामिल। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना 2024 का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 3 से 9 मार्च तक संपन्न।
Photo credit by social media

सतना। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना 2024 का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 3 से 9 मार्च तक संपन्न हुआ।आयोजित शिविर में मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से 600 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की जिसमें एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों शिवांशु जायसवाल, गरिमा सिंह, आकांक्षा साहू एवं शिव सहाय ने भी सहभागिता की ।

एकेएस के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्टूडेंट्स हुए राज्य स्तरीय शिविर में शामिल। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना 2024 का राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर 3 से 9 मार्च तक संपन्न।
Photo credit by social media

शिविर में स्वयंसेवकों ने कई विषयों बाल संरक्षण,स्वच्छता, स्वास्थ्य ,अनुशासन इत्यादि के बारे में सीखा एवम वर्कशॉप भी अटेंड की। शिविर का उद्घाटन माननीय सांसद राजगढ़ श्री नगर रोड मल जी द्वारा किया गया। शिविर के 7 दिन में स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। जिसमे परियोजना कार्य, श्रम शिखर, बौद्धिक चर्चा जनसंपर्क सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि किया। शिविर में स्वयंसेवकों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। शिवांशु जायसवाल ने मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गरिमा सिंह एवं आकांक्षा साहू ने राई नृत्य की प्रस्तुति दी एवं मंच संचालन शिव सहाय द्वारा किया गया।

स्वयंसेवकों ने बताया कि शिविर में सभी का पूर्ण सहयोग मिला। ए शिविर प्रमुख डॉ. आर.के. विजय तथा शिविर संचालक राहुल सिंह परिहार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर का समापन माननीय कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा किया गया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय के माननीय प्रतिकूलाधिपति श्री अनंत कुमार सोनी. माननीय कुलपति प्रोफेसर बी. ए. चोपड़े , कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.दीपक मिश्रा एवं श्रीमती रमा शुक्ला के द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों को जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना क्रांति मिश्रा एवं समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा डॉ.अभिमन्यु प्रसाद जी ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here