होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

बिलासपुर ट्रेन हादसा: यात्रियों की जानकारी के लिए रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों के परिजनों की ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। कोरबा मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर के इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 यात्रियों (4 महिला और 2 बच्चे सहित) की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन, एनडीआरएफ (NDRF) और मेडिकल टीमें तुरंत घटनास्थल लाल खदान के पास पहुंचीं और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया। सबसे ज्यादा नुकसान मेमू ट्रेन के इंजन से सटे कोच, जिसमें महिला कोच भी शामिल था, को हुआ है।

यात्रियों की जानकारी के लिए जारी किए गए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

 

रेल प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में सवार यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं और आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। परिजन इन नंबरों पर कॉल करके अपने यात्री के बारे में जानकारी ले सकते हैं:

स्टेशन का नाम हेल्पलाइन नंबर
बिलासपुर 7777857335, 7869953330
चांपा 8085956528
रायगढ़ 9752485600
पेंड्रा रोड 8294730162
उसलापुर 7777857338
कोरबा 7869953330
रायपुर 7777814132

 

नोट: सीनियर रेलवे डीसीएम अनुराग सिंह ने परिजनों से आग्रह किया है कि यदि उनके किसी परिजन का संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो वे सबसे पहले 1702 पर कॉल करके जानकारी दें।रेल प्रशासन ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना और राहत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना है।

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें