मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज
Singrauli News :सहायक लोको पायलट ने आग लगाकर की आत्महत्या

Singrauli News :एनटीपीसी विंध्यंाचल के एनएच 2 ए- 61 में निवासरत एक उर्मिला प्राईवेट में कार्यरत लोको के सहायक पायलट ने कमरे के अन्दर आग लगा कर सोसाईड कर लिये जाने की खबर है। इसकी पुष्टि विंध्यनगर पुलिस ने की है।

जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी विंध्यंाचल के एनएच 2 ए- 61 में निवासरत एक उर्मिला प्राईवेट में कार्यरत लोको के सहायक पायलट चतुर्वेदी ने कमरे के अन्दर ही आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है। कारण स्पष्ट नही है। घटना के सूचना पर विंध्यनगर पुलिस परिजनों को बुलाई है। कमरे में वह अकेला रहता था और सम्भवत: नशे का भी आदी था।