मार्वल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘Avengers Doomsday’ अब सिर्फ एक साल दूर है लेकिन इसके चर्चे अभी से हर तरफ हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक और इसकी कहानी लीक हो गई है जिससे मार्वल फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ‘एवेंजर्स’ फ्रेंचाइज़ी की अब तक चार सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं और अब पांचवें पार्ट यानी ‘डूम्सडे’ का इंतज़ार किया जा रहा है। पहले मेकर्स ने इसका सिर्फ अनाउंसमेंट किया था लेकिन अब लीक हुए कंटेंट ने जैसे सारे राज़ खोल दिए हैं।
सेट से लीक हुई पहली फोटो, फैंस ने कहा – अब मज़ा आएगा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो में तीन सुपरहीरो एक खास जगह पर नजर आ रहे हैं। ये हैं एबोन मॉस-बैकरेक जो फैंटास्टिक फोर के ‘द थिंग’ का किरदार निभा रहे हैं, वायट रसेल जो थंडरबोल्ट्स के ‘यूएस एजेंट’ हैं और डैनी रामिरेज़ जो शायद फाल्कन की भूमिका निभा रहे हैं। ये तीनों एक हाईटेक स्पेसशिप के कॉकपिट जैसी जगह में खड़े हैं। वहां लगे फ्यूचरिस्टिक कंट्रोल सिस्टम और खिड़कियों की डिजाइन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वही जहाज हो सकता है जिसे थंडरबोल्ट्स की पोस्ट-क्रेडिट सीन में टीज़ किया गया था। सबसे खास बात ये है कि इस फोटो में शुरी की ब्लैक पैंथर का सूट भी नजर आता है जिससे लगता है कि लेटिशा राइट इस सीन में मौजूद हैं।
⌚️ Danny Ramirez, Ebon Moss-Bachrach and Wyatt Russell behind the scenes of 'AVENGERS: DOOMSDAY'.
📲 https://t.co/Enm4ekuO6V pic.twitter.com/gfGdzkQMk5
— MCU News and Rumors (@mcunewsrumors) July 8, 2025
कहानी में ‘इन्करजन’ और ‘गैलेक्टस’ की एंट्री से बढ़ा रोमांच
खबरों के अनुसार, कहानी में शुरी को ‘इन्करजन’ यानी मल्टीवर्स के टकराने की शुरुआत का पता चलता है। वह इस खतरनाक सच्चाई को वॉन्ग, ब्रूस बैनर, कैरल डैनवर्स और सैम को बताती है और बताती है कि अलग-अलग यूनिवर्स एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। इसी बीच फैंटास्टिक फोर की एंट्री होती है जो पहली बार अर्थ-616 पर आते हैं और थंडरबोल्ट्स/न्यू एवेंजर्स उनसे टकराते हैं। रीड रिचर्ड्स बताता है कि डॉक्टर डूम (जिसका रोल रॉबर्ट डाउनी जूनियर निभा रहे हैं) ने उसके बेटे फ्रैंकलिन को किडनैप कर लिया है।
अब एकजुट होंगे सभी सुपरहीरो, ‘डूम्सडे’ बनेगा अब तक की सबसे बड़ी जंग
रीड रिचर्ड्स के अनुसार गैलेक्टस भी फ्रैंकलिन की पॉवर्स को कैप्चर करना चाहता है और पहले भी ऐसा प्रयास कर चुका है। अब बकी बार्न्स यानी विंटर सोल्जर उलझन में है कि डॉक्टर डूम से कैसे निपटा जाए और वह सलाह लेने सैम के पास जाता है। यहां से कहानी मोड़ लेती है जहां सभी सुपरहीरो एकजुट होकर पृथ्वी को बचाने के लिए सामने आते हैं। ‘Avengers Doomsday’ में दर्शकों को इमोशन, एक्शन और मल्टीवर्स का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम से भी आगे निकल पाएगी।
