Israel Attack Houthis: इज़रायली सेना का बड़ा ऑपरेशन, यमन के पोर्ट्स पर बरसी मिसाइलें, क्या जवाब देंगे हूती?

Israel Attack Houthis: इज़रायली सेना का बड़ा ऑपरेशन, यमन के पोर्ट्स पर बरसी मिसाइलें, क्या जवाब देंगे हूती?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Israel Attack Houthis: ईरान और इज़राइल के बीच सीधे युद्ध की रफ्तार भले ही धीमी पड़ी हो लेकिन इज़राइली सेना अभी भी कई मोर्चों पर लड़ रही है। सोमवार सुबह इज़राइल ने यमन में मौजूद हौथी विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाहों और ठिकानों पर हवाई हमला किया। इस हमले में होदैदा, रास ईसा और सलीफ बंदरगाहों को निशाना बनाया गया। साथ ही रास कनातिब पावर प्लांट पर भी हमला हुआ। इज़राइली सेना ने कहा कि ये सभी ठिकाने ईरान से हथियार मंगवाने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

इज़राइली रक्षा मंत्री का सख्त संदेश: हाथ उठाओगे तो काट दिए जाएंगे

इज़राइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने हौथी विद्रोहियों और उनके समर्थकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यमन का हश्र भी ईरान जैसा ही होगा। जो कोई भी इज़राइल पर हमला करेगा या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि जो कोई भी इज़राइल पर हाथ उठाएगा उसका हाथ काट दिया जाएगा। इस बयान से साफ है कि इज़राइल अब रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक नीति पर चल रहा है।

हौथी विद्रोहियों ने दी जवाबी कार्रवाई, मिसाइल से किया हमला

हौथी विद्रोहियों ने इज़राइली हमलों की पुष्टि की है लेकिन अभी तक किसी नुकसान की जानकारी साझा नहीं की है। हौथियों ने इज़राइल पर मिसाइल दाग कर जवाब दिया। इज़राइली सेना ने बताया कि मिसाइल को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह अपने लक्ष्य तक पहुंच गई। हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। यह साफ है कि हौथी अब सीधे इज़राइल को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

‘गैलेक्सी लीडर’ जहाज भी बना निशाना, रेड सी में तनाव और बढ़ा

इज़राइली सेना ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘गैलेक्सी लीडर’ नामक जहाज को भी निशाना बनाया जो कि 2023 में हौथियों ने रेड सी कॉरिडोर में कब्जे में लिया था। यह जहाज इज़राइली अरबपति कारोबारी का था और बहामास का झंडा लगा हुआ था। हौथियों ने यह हमला तब किया था जब वे हमास और इज़राइल के बीच युद्ध का विरोध कर रहे थे। यह घटना इस पूरे विवाद को और भी भड़काने वाली बन रही है क्योंकि रेड सी जैसी अहम समुद्री सीमा पर तनाव बढ़ रहा है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें