TNPL 2025 फाइनल में भिड़ेंगे दो दिग्गज कप्तान! कहां देखें लाइव, जानिए समय और वेन्यू की डिटेल्स

TNPL 2025 फाइनल में भिड़ेंगे दो दिग्गज कप्तान! कहां देखें लाइव, जानिए समय और वेन्यू की डिटेल्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

TNPL 2025: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाएगा और क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये शाम काफी रोमांच से भरी रहने वाली है। एक तरफ हैं साई किशोर की कप्तानी वाली टीम IDream Tiruppur Tamiljans और दूसरी तरफ हैं अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की Dindigul Dragons। ये TNPL का 9वां सीजन है और खास बात ये है कि तिरुप्पुर की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है जबकि डिंडीगुल की टीम पिछली बार की चैंपियन रह चुकी है। दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगी और जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

कहां और कितने बजे होगा फाइनल मुकाबला

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच NRP कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा। ये वही मैदान है जहां पूरे सीजन में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मैच की शुरुआत शाम 7:15 बजे होगी और उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों की भारी भीड़ स्टेडियम में मौजूद रहेगी। डिंडीगुल ड्रैगन्स ने प्लेऑफ में लगातार दो मुकाबले जीतकर शानदार अंदाज़ में फाइनल में प्रवेश किया है। वहीं, तिरुप्पुर तमिलजंस ने चेपक सुपर गिलीज़ को हराकर पहली बार इस बड़े मंच पर कदम रखा है।

कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण Star Sports चैनल पर किया जाएगा। वहीं अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना चाहते हैं तो Fancode ऐप के जरिए आप लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह ऐप क्रिकेट के दीवाने दर्शकों के लिए एक बेहतरीन माध्यम बन गया है जिसमें आपको लाइव स्कोर से लेकर कमेंट्री और हाइलाइट्स तक सबकुछ मिलेगा। ध्यान रहे कि ये मैच सिर्फ TNPL का नहीं बल्कि दो कप्तानों के अनुभव और रणनीति की टक्कर भी है।

संभावित प्लेइंग XI और कौन होगा मजबूत

डिंडीगुल ड्रैगन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन के अलावा वरुण चक्रवर्ती जैसे नाम शामिल हैं जो किसी भी टीम को अकेले दम पर हरा सकते हैं। वहीं बाबा इंद्रजीत और शिवम सिंह जैसे खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। तिरुप्पुर की टीम की अगुआई साई किशोर करेंगे और उनके साथ टी. नटराजन जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी मौजूद हैं। दोनों ही टीमों का संतुलन मजबूत दिखता है लेकिन डिंडीगुल की टीम को फाइनल का अनुभव ज़्यादा है और इसी वजह से वे खिताब के लिए थोड़े प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें