Satna News :5 लाख की घूस मांगने वाला पटवारी निलंबित, घुस मांगने का वीडियो हुआ था वायरल

सतना।।मझगवां तहसील के तुर्रा गांव निवासी किसानों से सीमांकन के लिए पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन पटवारी श्यामले सिंह ने तुर्रा गांव निवासी किसानों से सीमांकन के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। लेकिन सीमांकन की रिपोर्ट नहीं दी थी और शेष जमीन का सीमांकन भी नहीं कर रहा था।

इस दौरान पटवारी कातबादला अन्य पटवारी हल्के में हो किसान उससे सीमांकन रिपोर्ट की लगातार मांग कर रहे थे। दिसंबर में पटवारी ने किसानों से पांच लाख रुपए की रिश्वत माग ली। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

संज्ञान में आने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने पटवारी श्यामले सिंह को निलंबित कर उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय मझगवां तय किया है। पछीत हल्के का अतिरिक्त प्रभार सरहदी हल्का पटवारी अमर चतुर्वेदी को दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।