Rambha: नाम बदला और बन गई सुपरस्टा! जानिए कैसे विजयलक्ष्मी बनीं रंभा और कैसे शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर

Rambha: नाम बदला और बन गई सुपरस्टा! जानिए कैसे विजयलक्ष्मी बनीं रंभा और कैसे शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Rambha: फिल्मी दुनिया में कुछ ही अभिनेत्रियाँ ऐसी रही हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ साथ साउथ फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाई है। रंभा उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ में काम कर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने 90 के दशक में गोविंदा सलमान और अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन साझा की और खूब सराही गईं। हिंदी दर्शकों के साथ साथ साउथ के दर्शकों ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया।

रंभा का असली नाम और फिल्मी शुरुआत

5 जून 1976 को आंध्र प्रदेश में जन्मी रंभा का असली नाम विजयलक्ष्मी था। फिल्मी दुनिया में कदम रखते समय उन्होंने पहले अपना नाम अमृता रखा लेकिन यह नाम उन्हें रास नहीं आया और फिर वह रंभा के नाम से मशहूर हो गईं। उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा और बहुत जल्द दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rambha💕 (@rambhaindran_)

बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार्स के साथ काम

रंभा ने अपने करियर में साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के टॉप सितारों के साथ काम किया। साउथ में उन्होंने रजनीकांत थलापति विजय वेंकटेश और ममूटी जैसे बड़े सितारों के साथ फिल्मों में अभिनय किया। वहीं हिंदी सिनेमा में उनकी जोड़ी गोविंदा और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ बहुत पसंद की गई। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ भी स्क्रीन साझा की।

‘जल्लाद’ से चमकी किस्मत

रंभा की फिल्मी शुरुआत 16 साल की उम्र में हुई लेकिन उन्हें असली पहचान 1995 में आई फिल्म ‘जल्लाद’ से मिली। यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी और यहीं से उनके करियर को रफ्तार मिली। इसके बाद उन्होंने ‘जुड़वा’ ‘जंग’ ‘कहर’ ‘मैं तेरे प्यार में पागल’ ‘बांधन’ ‘बहारवाली’ ‘दनवीर’ ‘बेटी नंबर वन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों से खूब तारीफें बटोरीं।

अब फिल्मों से दूर और परिवार के साथ व्यस्त

रंभा अब लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने 2010 में बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से शादी की थी और अब वह अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। 2011 में उनकी पहली बेटी लन्या का जन्म हुआ। 2015 में दूसरी बेटी साशा आई और 2018 में बेटे का जन्म हुआ। वह अब पूरी तरह परिवार को समय दे रही हैं और फिल्मी दुनिया से दूर हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें