इस मकर संक्रांति ट्राई करें ये सिंपल और आकर्षक मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएंगी आपके हाथों की खूबसूरती, देखें लेटेस्ट डिजाइन

Image credit by Google

इस मकर संक्रांति ट्राय करे ये सिम्पल और आकर्षित मेहंदी डिजाइन, आपके हाथों की खूबसूरती में लगा देंगी चार चांद, देखे लेटेस्ट डिज़ाइन, अगर इस करवाचौथ आपको भी लगानी है बेहद ही सुन्दर और सिम्पल मेहँदी डिजाइन तो देर किस बात की इन डिजाइनों को देखकर बढाइये अपने हाथ की शोभा और लगाए अपने हाथो पे बेहद ही आकर्षित मेहँदी डिजाइन आइये हम आपको बतायेगे बेहद ही आसान मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइंस.

Image credit by Google

बेल मेहंदी डिजाइन महिलाओ को लगती है बेहद अच्छी

image 897

आजकल यहाँ बेल डिजाइन ट्रेंडिंग में चल रहा है हर कोई इसा डिजाइन को लगाना बेहद पसंद कर रहा है ऐसे में लड़कियों को सिंपल मेहंदी लगानी बेहद अच्छी लगती है. यह बेल का डिजाइन भी बेहद सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाला है. इस डिजाइन में बीच में चेक्ड पैटर्न भी है. पूरे हाथों या उंगलियों को भरने के बजाय इस बेल को एक उंगली तक ही हथेली के बीचों-बींच तक ले जाते हुए बनाए और आपकी मेहँदी बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार है।

फिंगर मेहंदी डिजाइन का चल रहा काफी ट्रेंड

image 898

आपकी जानकारी के लिए बतादे जिस तरह हाथों के पीछे सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है ठीक उसी तरह हथेली पर भी इस खूबसूरत मेहंदी को लगा सकते हैं। इस मेहंदी डिजाइन में हरेक उंगली पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है। इसके साथ ही हथेली के एक चौथाई हिस्से को ढका गया है। यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड म चल रहा है यह लगाने में भी बहुत ही सिंपल और साधारण है इसे आप कभी भी लगा सकते है।

ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन देगा अट्रैक्टिव लुक

image 899

जिस तरह हाथों पर ब्रेसलेट पहना जाता है कुछ-कुछ इसी तरह यह डिजाइन भी नजर आता है. इसे कलाई पर और उंगलियों पर लगाया जाता है. सबसे पहले हाथों के पीछे उंगलियों पर फिर कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में मेंहंदी लगाएं। अगर हथेली पर मेंहंदी लगाने का मन ना हो तब भी हाथों के पीछे लगी ये मेहंदी खूब फबेगी। ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन आपको अट्रैक्टिव लुक देंगा। ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन को लड़किया लगाना काफी पसंद करती है क्योकि यह बहुत ही सिंपल और नाजुक सी डिजाइन है.

मोटिफ मेहंदी डिजाइन है काफी फेमस

image 900

अगर आप भी अपने लुक को क्लासिक बनाना चाहते है तो आप इस मेहंदी डिज़ाइन को भी ट्राय कर सकते है। मोटिफ मेहंदी डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है। इस डिजाइन में पशु-पक्षी, फूल-पत्ती आदि की डिजाइन्स बनाई जाती है। यह हाथों में काफी खूबसूरत नजर आती है। इस मेहंदी का डिजाइन इस तरह का है कि हाथ भरेंगे जरूर फिर भी बीच में काफी स्पेस नजर आएगा. इसे लगाने के लिए मेहंदी की कीप पतली रखें लेकिन स्पेस देकर और खाली जगह को ना भरते हुए इस डिजाइन को लगाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here