ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश को संबोधित करने के बाद PM Narendra Modi आज सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यह दौरा पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और किसी को इसकी पहले से जानकारी नहीं थी। प्रधानमंत्री ने वहां भारतीय वायुसेना और थलसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस और समर्पण की सराहना की। पीएम मोदी जवानों से घुलमिलकर बात करते नजर आए और उनकी हिम्मत की तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने कहा – आप देश की वीरता का प्रतीक हैं
PM Modi ने सोशल मीडिया पर अपने दौरे की जानकारी देते हुए लिखा, “आज सुबह आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन गया और हमारे वीर सैनिकों से मुलाकात की। यह मेरे लिए एक खास अनुभव था। इन सैनिकों में साहस, संकल्प और निडरता की जो भावना है वह हर भारतीय को गौरव महसूस कराती है। देश हमेशा आपके योगदान के लिए आभारी रहेगा।” उन्होंने जवानों को देश की असली ताकत बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
देश को संबोधित कर दी पाकिस्तान को चेतावनी
इससे पहले PM Modi ने पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल टाल दिया गया है लेकिन यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है। उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब आतंकवाद और न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। पाकिस्तान को यह साफ संदेश दिया गया है कि अगर आगे कोई भी आतंकवादी या सैन्य गतिविधि होती है तो उसका जवाब पहले से भी ज्यादा सख्त होगा।
ऑपरेशन सिंदूर बना आतंकवाद के खिलाफ नया संदेश
PM Modi ने देश के भीतर उठ रहे सवालों का जवाब भी अपने भाषण में दिया। उन्होंने बताया कि भारत की सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव में आ गया और दुनिया भर से तनाव घटाने की अपीलें होने लगीं। इसी कड़ी में पाकिस्तान की सेना ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया और आगे किसी भी प्रकार की आतंकी या सैन्य हरकत न करने की गारंटी दी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया। पीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने पहले ही आतंकियों के ठिकानों और उनके मास्टरमाइंड्स को खत्म कर दिया है और हमारी सेनाएं पूरी तरह से सतर्क हैं।
