यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने बाँधी मौहार ग्राम में सामुदायिक पार्क का किया शिलान्यास

सतना।।नागौद विधानसभा ऊँचेहरा बाँधी मौहार ग्राम में डॉ. रश्मि सिंह यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा सामुदायिक पार्क का 19.38 लाख की लागत से शिलान्यास किया गया।सभी ग्रामीणज़नो ने डॉक्टर रश्मि सिंह का फूल माला से स्वागत किया । सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह द्वारा सामुदायिक पार्क पूर्ण कराए जाने पर सभी ग्रामवासियों ने डॉक्टर रश्मि सिंह का आभार ब्यक्त किया। डॉक्टर रश्मि सिंह ने सभा

को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजसेवा मेरा लक्ष्य है जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूँ।मैंने जनता का काम बिना भेदभाव पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया।कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया था।कमलनाथ सरकार ने 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देकर जनता को राहत दी थी, शिवराज सरकार हज़ारों का बिल वसूलकर जनता के लिये मुसीबत बन गई है।परंतु देश एवं प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। आज भाजपा सरकार की अकर्मण्यता एवं जनविरोधी नीतियों ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, एवं चारों ओर फैली अराजकता देश को गर्त में ढकेल रही है। देश की बेशकीमती संम्पत्तियों को कौड़ी के दाम पर अपने उद्धोगपति मित्रों को बेचा जा रहा है। रोजगार माँग रहे पढ़े लिखे नौजवानों पर जानवरों की तरह लाठियाँ भांजी जा रही है। न्याय माँगते किसानों पर जुल्म की सारी सीमाएँ लांघी जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर में भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण आक्सीजन एवं दवाओं की कमी के कारण करोड़ों देश वासियों ने अपनों को तड़पते जान गवाते भी देखा।शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच सावित्री कुशवाहा, उप सरपंच सुशील पांडे,सचिव बुद्धदेव मिश्रा, समर सिंह, दयानंद सिंह,रमेश सिंह,निशा रावत,सुरेश सिंह,रामबहोरी, धर्मेंद्र सिंह,रमेश पाल, अकाली चौधरी, चंद्रभान सिंह,राकेश सिंह,नरेंद्र सिंह,लालमन सिंह,रामलाखन सिंह,लवलेश सिंह,फूलचंद कोल,हनुमान मिश्रा, वंशरूप विश्वकर्मा, अमित सिंह,पुष्पराज सिंह,सुजीत सिंह,दिलीप सिंह,स्वपनेंद्र सिंह,बिपिन सिंह,अवधेश सिंह,दीपक सिंह,ब्रजभान सिंह,लाला जयसवाल,हीरालाल ,सुंदर बुनकर, रामचरण दहिया,नागेंद्र सिंह,अमित पाल, रोहित पाल, चिरंजीव द्विवेदी, रामसुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।