Delhi Weather: दिल्ली की सड़कों पर पानी का सैलाब, ऑफिस टाइम पर लोगों की फंसी सांसें

Delhi Weather: दिल्ली की सड़कों पर पानी का सैलाब, ऑफिस टाइम पर लोगों की फंसी सांसें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Delhi Weather: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद समेत पूरे NCR में गुरुवार रात से ही तेज बारिश और ठंडी हवाएं चल रही हैं। बिजली चमकने और गरज के साथ शुरू हुई इस बारिश ने राजधानी में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। रातभर बारिश होती रही और सुबह तक यह और तेज हो गई। मौसम में आए इस अचानक बदलाव ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने और जलभराव की खबरें भी सामने आई हैं। दफ्तर और स्कूल जाने वालों को सुबह के वक्त खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने 3 मई तक बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में भी चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 3 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इन राज्यों में 6 मई तक 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी का खतरा

मई के पहले ही सप्ताह में मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। एक तरफ गर्मी से परेशान लोगों को सुकून मिला है वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर यह राहत आफत में भी बदल गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी की आशंका जताई है। वहीं राजस्थान में 5 मई तक धूल भरी आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा 2 से 4 मई के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

पहाड़ों और दक्षिण भारत में भी खतरे का अलर्ट

केवल मैदानी इलाकों में ही नहीं बल्कि पहाड़ी राज्यों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 6 मई तक तेज हवाओं, बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश की संभावना है। खासतौर पर 3 मई को उत्तराखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण भारत के राज्यों जैसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी अगले छह दिनों तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 5 मई को भारी बारिश और तूफान का अनुमान है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें