सतना।। कमिश्नर रीवा संभाग एवं रोल आब्जर्बर श्री अनिल सुचारी ने सतना में विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के शासकीय व्यंकट क्रमांक 2 स्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमाक 129 और 135 का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ के रजिस्टर, टीप इन्ट्री एवं प्राप्त फार्म और की गई कार्यवाही का अवलोकन किया।
बीएलओ ने बताया कि दोनों ही मतदान केन्द्रों पर नाम काटने के फार्म-7 एक भी प्राप्त नहीं हुए है। सभी घरों का सर्वे कर भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। कमिश्नर श्री सुचारी ने बीएलओ के अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ रजिस्टर में भ्रमण टीप और पृविष्टियां पूरी नहीं पाये जाने पर कमिश्नर ने बीएलओ को ताकीद किया कि बीएलओ के भ्रमण की
इसे भी पढ़े – Satna News :आवासीय विद्यालय में 7वीं के छात्र के साथ चपरासी ने किया अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार
दौरान की पृविष्टियां और आवेदनों के दावा-आपत्ति निराकरण की टीप संबंधित पंजियों में साथ-साथ की जानी चाहिए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीरज खरे और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एलआर जांगड़े भी उपस्थित रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक