Satna News :सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के हैंड्स आन ट्रेनिंग प्रोग्राम में एकेएस की दो फैकल्टीज शामिल

Image credit by social media

सतना।। राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, एकेएस यूनिवर्सिटी सतना की फैकल्टीज दुर्गेश और नीलम ने फॉर्मूलेशन एंड कैरक्टराइजेशन टेक्निक इन ड्रग डिलीवरी पर 31 जुलाई से 6 अगस्त तक हैंडस आन ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया ।यह ट्रेनिंग प्रोग्राम डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी, स्कूल ऑफ केमिकल साइंस एंड फार्मेसी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ ।इस कार्यक्रम के साथ डीएसटी स्तुति,जामिया हमदर्द,न्यू दिल्ली एसोसिएटेड रही ।

Image credit by social media

कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ. उमेश गुप्ता, अध्यक्ष प्रो. विपिन कुमार, डॉ. ईश्वर श्रीनिवासन और माननीय वाइस चांसलर, प्रो. आनंद भालेराव के हाथों हैंड्स आन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट नीलम सिंह और दुर्गेश गुप्ता को मिला। कार्यक्रम में की नोट लेक्चर में रोल ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी एंड सोफिस्टिकेटेड टेक्निक्स ,कंपाउंड यूनानी फॉर्मूलेशन ,यूज़ ऑफ ड्रोन इन स्ट्रैंथनिंग ऑफ हेल्थ केयर डिलीवरी इन डिफिकल्ट टेरेंस, पार्टिकल साइज कैरक्टराइजेशन विद स्पेशल रेफरेंस टू नैनोमेडिसिन, मॉलिक्यूलर डॉकिंग ऑफ रिंग्स कंप्यूटेशनल, स्पीड टू स्ट्रक्चर डिलीवरी नॉन

इसे भी पढ़े – सतना में हाल ही मे हुए घटना को दृष्टिगत रखते हुए, धार्मिक भावनाओं को न भडकाने के संबंध मे ली गई बैठक

कंपार्टमेंटल फॉरमेको काइनेटिक्स फॉर ड्रग डिलीवरी रिसर्च एन इंट्रोडक्शन टू प्रोटॉन स्पेक्ट्रोस्कोपी,स्ट्रक्चर एलुसीडेशन, यूजिंग एनएमआर स्पेक्ट्रोस्कॉपी और टेबलेट फॉर्मूलेशन के बाद फीडबैक सेशन भी रखा गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल सहभागिता के लिए फॉर्मेसी विभाग के डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता ने दोनों फैकल्टीज को बधाई दी है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here