Satna :जंगली जानवर के हमले से दर्जन भर भेड़ बकरियों की हुई मौत, मौके पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम

उचेहरा।।उचेहरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा में जंगली जानवर के हमले से 1 दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों की हो गई है मौत और एक दर्जन भेड़ बकरी घायल हो गई हैं ।जिनका उपचार पशु चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जानकारी वन विभाग एवं पुलिस थाना उचेहरा को दी गई है।

भेड़ बकरी पालन रजाऊ पाल के द्वारा बताया गया कि जंगली जानवर के हमले से भेड़ बकरियों की मौत हो गई है और कई घायल हो गई हैं।जिनका उपचार चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा है।बता दें कि जंगली जानवर जंगल कटने के कारण गांव और शहर की ओर भाग रहे हैं।जिसका परिणाम यह हुआ कि भेड़ बकरियों पर हमला हो गया और दर्जन भर से अधिक भेड़ बकरियों की जान चली गई ।
इसे भी पढ़े – Maihar: मैहर रेप कांड के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, परिवार की गुहार का प्रशासन पर नहीं पड़ा असर
इस पूरे मामले में वन विभाग के आला अधिकारियों ने मुआवजा दिलाए जाने की भी बात कही है।गांव में जंगली जानवर के आने की खबर के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
इनका कहना है
जंगली जानवर के हमले से कई भेड़ बकरियों की मौत हो गई है।इस मामले की जानकारी मिली है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।. सचिन नामदेव,रेंजर उचेहरा
देर रात जंगली जानवर ने लकड़ियों के ऊपर हमला कर दिया।काफी देर बाद पता चला।जिससे यह नहीं पता चल पाया कि कौन जंगली जानवर था।लेकिन एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों की मौत हो गई।कहीं भीड़ बदरिया घायल भी हो गई है।. रजाऊ पाल. भेड़ बकरी पालक रमपुरवा
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक