Satna News :कर्जदारों से बचने के लिये स्वयं के अपहरण की झूठी साजिश रचने वाला बेनकाब

Image Credit By Satna Times

सतना।। सतना जिले दिनांक 25.07.2023 को फरियादिया ज्ञान बाई कुशवाहा पत्नी बाबूलाल कुशवाहा निवासी गणेश नगर नईबस्ती थाना कोलगवां जिला सतना ने सूचना दिया कि मेरा लडका रोहित कुशवाहा 24 वर्ष का है RTO आफिस में किराये से दुकान खोलकर एजेन्ट का काम करता है। कल दिनांक 24/07/2023 को लडका रोहित कुशवाहा घर से सुबह करीब 10.00 बजे खाना पीना खाकर आऱ0टी0ओ0 आफिस जाने के लिये घर से पैदल निकला था जब रात करीब 10.00 बजे तक लडका रोहित घर नहीं आया तो मैं उसके मो0नं0 पर फोन की तो बोला कि आज नहीं आऊंगा।

Image Credit By Satna Times

फिर सुबह से उसका फोन बन्द बताने लगा तब मैं अपने लडका रोहित की पता तलाश आसपास नात रिस्तेदारी में किया कोई पता नहीं चला रिपोर्ट पर गुमइंसान क्रमांक 212/23 कायम कर जांच में लिया गया । दौरान जांच गुमसुदा के परिजनों, दोस्त रिस्तेदार एवं साथ मे काम करने वाले साथीगणों से पूंछताछ की गई किन्तु कोई पता नही चला, गुमसुदा का फोन भी बंद आ रहा था किन्तु दिनांक 25.07.2023 को रात्रि मे गुमसुदा रोहित कुशवाहा ने अपने फोन से घरवालों एवं दोस्तों से संपर्क कर बताया कि कुछ लोग मुझे घेरे हुये हैं तथा जान का खतरा है किन्तु जगह स्थान नही बताया तथा फोन बंद कर लिया,

इसे भी पढ़े – Rewa News :लाइन अटैच करने पर एसआई ने टीआई को मारी गोली, कंधे में फंसी गोली, भोपाल-जबलपुर से पहुंची डॉक्टरों की टीम

जिसकी जानकारी परिजनों द्वारा थाना पर देने पर थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा तत्काल गुमसुदा की तलाश हेतु उसके अंतिम मोबाइल लोकेशन पर टीम को रवाना किया गया जो गुमसुदा झुकेही थाना अमदरा मे दस्तयाब हुआ जो प्रारंभ मे पुलिस को गुमराह करते हुये अलग अलग कहानी बताता रहा जिसका घटनाक्रम संदेहास्पद प्रतीत होने पर कडाई से पूंछताछ की गई तब गुमसुदा रोहित कुशवाहा ने बताया कि इसने कई लोगों से लाखों रुपये का कर्ज ले रखा है जो आये दिन इससे अपना उधारी पैसा मांगते है जिससे बचने के लिये इसने अपने अपहरण की झूठी साजिश रचना बताया तथा किसी प्रकार का कोई संज्ञेय अपराध घटित होना नही बताया जिसकी दस्तयाबी उपरांत परिजनों के सपुर्द किया गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सराहनीय भूमिका –

उपरोक्त अपहरण की झूठी साजिश के खुलासे मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, प्रआर अंकित सिंह, आर. शिवम तिवारी एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश hc विपेंद्र मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here