23 फरवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों को नए प्रोजेक्ट के मिलने की संभावना,आय के श्रोत बढ़ेंगे,जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 23.02.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि रात्रि को 01 बजकर 33 मिनट से दिन गुरुवार रेवती नक्षत्र रात्रि को 03 बजकर 44 मिनट से आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – धन उधार देना पड़ सकता है. मनोनुकूल इच्छा पूर्ति से पारिवारिक प्रसन्नता. मिथ्या बोल के कारण अपमान. उपाय – गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें. सार्वजनिक सेवा करें.

वृषभ – कार्य को समयसीमा में पूर्ण करें. अपने आप को नियमित रखें. आज नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति संभव. अधिक तनाव से ब्लड प्रेषर संभव. चंद्रमा की शांति के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मिथुन – जोश और परिश्रम से सफलता. भागीदारों से वित्तीय विवाद. रूटिन डिस्टर्ब होने से काम में हानि. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कर्क – कार्यशैली से आपके काम आसानी से हो जायेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. दिन सुखगवार. उपाय – मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

सिंह – दिन व्यर्थ के कार्यो में जायेगा. धन तथा ऊॅर्जा परिवार के बीच खर्च हेागा. उत्साह तथा तंदुरूस्त रहेंगे. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कन्या – किसी प्रिय से अलगाव. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला – भौतिक सुविधा हेतु धन व्यय. वाहन से चोट. पड़ोसियों से विवाद. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. रूद्राभिषेक करें. दूध, घी, फूल, नारियल का काम या वितरण करें.

वृश्चिक – लेखन या संवाद से नई उपलब्धि. नवीन वस्त्र की प्राप्ति. व्यवसायिक अपयष की संभावना. उपाय – ‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. काले वस्त्र का दान करें.

धनु – जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव. मेडिटेषन या ध्यान करेंगे. कंधा या श्वसन संबंधी कष्ट संभव. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मकर – आज आपके किसी राजनैतिक सर्पोट से लाभ. दोस्तों के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण. सामुहिक स्थल पर विवाद संभव. आज विवादों से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

कुंभ – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. उपाय – शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.

मीन – विवाद में समझौता. वित्तीय समझौते से आर्थिक लाभ. लाईफपार्टनर के साथ यात्रा के योग. उपाय – चावल, दूध, दही का दान करें. माता के दर्षन कर सुहान की सामग्री चढ़ायें,source lall

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here