Aaj Ka Rashifal : आज का पंचाग दिनांक 18.02.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि रात्रि को 08 बजकर 02 मिनट तक दिन शनिवार उत्तराषाढा नक्षत्र सायंकाल को 05 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दिन को 09 बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज दिन आलस्य भरा होगा. वक्त ख़राब करेंगे. अनिद्रा तथा थकान संभव. सूर्य के उपाय – प्रातः सूर्य दर्षन करें. गुड़, गेहू का दान करें.
वृषभ – आज कार्य में मन नहीं लगेगा. ज्यादा चाय या व्यसन से भी शारीरिक कष्ट. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – हरी चूड़िया बहन या किसी लड़की को दें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें.
मिथुन – परिवारिक व्यवस्था में खर्च. आकस्मिक विवाद. घरेलू कलह. राहु से राहत के लिए. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
कर्क – स्थान परिवर्तन सुखकारक. छोटी यात्रा होगी. चतुस्पद से सावधान रहें. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.
सिंह – कार्य अधिकता रहेगा. पुराना रोग कष्टकारी. सूर्य से राहत के लिए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.
कन्या – भागीदारों से लाभ जिससे व्यवसायिक ग्रोथ. जीवनसाथी के लिए शापिंग हो सकती है. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.
तुला – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या. नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
वृश्चिक – नवीन कार्य में सफलता. भागीदारी से लाभ. पेट का रोग कष्ट दे सकता है. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
धनु – पारिवारिक विवाद. जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव. व्यसन से अपयष. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.
मकर – जायदाद संबंधी कार्य से लाभ. धार्मिक स्थल की यात्रा के योग. जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुम्भ – वाहन या मकान में बदलाव. अपनो या करीबी दोस्तों से धोखा. पैर दर्द. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मीन – व्यापार, नौकरी में स्थिति मध्यम रहेगी. काम काज में सुधार करना होगा. क्रोध, उत्तेजना पर संयम रखें. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ायें.