सतना 13 अक्टूबर 2022/कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड अनुराग वर्मा ने गुरुवार को सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के प्रोजेक्ट निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये विगत एक माह में कोई प्रगति नहीं आने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम और ईडी स्मार्ट सिटी राजेश शाही, अधीक्षण यंत्री नगर निगम, उपायुक्त नगर निगम भूपेन्द्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी की बैठक में बताया गया कि सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के तहत 926 करोड़ 16 लाख के कुल 73 प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें 155 करोड़ 86 लाख के 23 प्रोजेक्ट पूरे हो गये है। जबकि 313 करोड़ 89 लाख रुपये लागत के 25 प्रोजेक्ट का कार्य प्रगतिशील है। 419 करोड़ 46 लाख रुपये के 23 प्रोजेक्ट कार्यों की निविदा की कार्यवाही प्रचलन में है। जबकि 36 करोड़ 99 लाख रुपये लागत के 2 प्रोजेक्ट डीपीआर स्टेज पर हैं।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में प्रत्येक प्रोजेक्ट कार्य के लिये एक जिम्मेदार उपयंत्री को जिम्मेदारी दी गई है। फिर भी पिछले एक माह में प्रोजेक्ट कार्यों की प्रगति में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
सभी तकनीकी अधिकारी फील्ड का भ्रमण करें और चल रहे कार्यों की सतत् निगरानी करें और सभी उपयंत्री स्मार्ट सिटी के लिये अपनी उपयोगिता साबित करें। प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने किसी भी प्रोजेक्ट में प्रगति नहीं आने पर सभी प्रोजेक्ट प्रभारी 8 सब इंजीनियरों की सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़े – सूर्य ग्रहण के कारण इन 6 राशियों पर होगा दुष्प्रभाव, जानिए किन किन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
बैठक में प्रगतिशील प्रोजेक्ट कार्यों में नेक्टर झील, सिथेंसिस फेस-1, इंटेलीजेंट वाटर मैनेजमेंट वाटर स्काडा, अमौधा तालाब निर्माण, स्मार्ट रोड फेस-1, डालीबाबा से सतना नदी तक सड़क निर्माण, जगतदेव तालाब निर्माण, पार्कों का विकास, विद्युत शवदाह गृह, सिंधी कैंप और कोठी रोड की सब्जी मंडी का कार्य, व्यंकटेश मंदिर का विकास और निर्माण कार्य, विजुअल इम्प्रूवमेंट और सड़क सौंदर्यीकरण, नारायण तालाब, मल्टी र्स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, फुट ओवर ब्रिज, पब्लिक टॉयलेट, संतोषी माता तालाब और धवारी तालाब के निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। उन्होने नगर निगम और स्मार्ट सिटी के सड़क के कार्यों में एस्टीमेट बनाते समय विद्युत पोल शिफ्टिंग को डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिये।