गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज
World Record : T-Series बना भारत का पहला YouTube चैनल जिसने पार किए 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230228-WA0004-1.jpg)
T-Series ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। टी सीरीज का यूट्यूब चैनल दुनिया भर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल बन गया है। टी सीरीज के 200 मिलीयन (23 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जो दुनिया भर में किसी भी यूट्यूब चैनल की तुलना में सबसे अधिक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला यह पहला यूट्यूब चैनल है।
आपको बता दें कि साल 1983 में संगीतकार गुलशन कुमार ने म्यूजिक कंपनी टी सीरीज की स्थापना की थी। यह कंपनी देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कैसेट बनाने वाली कंपनी बनी और आज भी इसका नाम सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक कंपनी में शामिल है। टीसीरीज कंपनी ने अब यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है।
Image credit Google