World Photography Day :सुमंत ने विन्ध्य क्षेत्र में फोटोग्राफी से बनाई अपनी एक अलग पहचान..
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230819-WA0001-780x470.jpg)
World Photography Day :अपने हुनर से सतना शहर का नाम रोशन कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत सुमंत सिंह फैशन एवं वेडिंग फोटोग्राफर के साथ साथ पॉलिटिकल फोटोग्राफर भी है। सुमन्त मात्र 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने शहर सतना में खूब नाम कमाया, वे अपनी कुशलता और लगन के कारण पूरे सतना शहर में अपनी अलग पहचान और नाम से जाने जाते हैं। सुमंत सिंह बताते हैं कि जब मैं फैशन और वेडिंग फोटोग्राफी करता हूं।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230819-WA0001-300x200.jpg)
फिर मुझे नए लोगों से मिलने और हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है और हर नया अनुभव मेरे काम को और अधिक रोमांचक बनाता है। सुमंत कहते हैं, हम अपने काम को एक साहसिक कार्य के रूप में देखते हैं।
कठिन से कठिन कार्य को करने में उनमें बहुत उत्साह होता है, इसी के माध्यम से मैं कुछ रचनात्मक करने का प्रयास करता हूं।सुमंत ने शुरुआत में शौकिया फोटोग्राफी शुरू की थी, तब यह सिर्फ एक शौक था लेकिन कब जुनून बन गया पता ही नहीं चला, अब सुमंत एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं।
उन्हें बड़े-बड़े इवेंट प्रोग्राम करने का मौका मिला है, फोटोग्राफी के क्षेत्र में मैं जो भी हु, मुझे एक अंदर से चाह थी कि ये करू, मेरी अपनी एक अलग पहचान है. सुमन्त कहते हैं. कि अगर आपमें दृढ़ इच्छाशक्ति है तो कोई भी कार्य आप कर सकते है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक