सतना।।मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में सतना के सांसद गणेश सिंह इन दिनों महाजनसंपर्क अभियान कर रहे हैं। बुधवार को मैहर के जरियारी गांव पहुंचे सांसद को महिलाओं के विरोध का जबरर्दस्त सामना करना पड़ा। महिलाओं ने सांसद के काफिले को गांव के बाहर ही रोक लिया। किसी तरह सांसद लाव लश्कर के साथ गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे।
यहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। जरियारी के ग्रामीण भी इस सभा में पहुंचे थे। सांसद गणेश सिंह ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि भीड़ में बैठी महिला उठी और सांसद से सवाल किया कि 5 साल में आपने जरियारी का विकास क्यों नहीं किया। इस पर सांसद लाडली बहना योजना समेत सरकारी योजनाएं गिनाने लगे। महिला ने आईना दिखाते हुए कहा कि उन्होंने तो लाडली बहना के लिए आवेदन ही नहीं किया।
#BJP सांसद विकास गाथा गा रहे थे, महिलाओें ने पूछा कहां है, विकास, वीडियो शूट करने वाले पत्रकार का फोन छीन लिया गया ! | MP Tak #Satna_News pic.twitter.com/3gdTu85fAr
— MP Tak (@MPTakOfficial) June 23, 2023
सभा में महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दरमियान सरकार ने पट्टा देने का वायदा किया था वो भी पूरा नहीं किया गया। गांव के ही युवा नवीन पटेल को भी अपने हक की आवाज उठाना महंगा पड़ गया। दरअसल, नवीन ने इतना कहा कि गांव में सड़क बनवा दीजिये। इस पर सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी ने नवीन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। युवक ने विरोध किया तो पुलिस उसे थाना ले गई। मोबाइल छुड़ा लिया और धारा 151 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। नवीन ने आरोप लगाया कि जमानत के नाम पर 10 हजार रुपए ले लिए और मोबाइल अब भी नहीं दिया गया।
अगर भाजपा ने पूरे कार्यकाल में जनता के काम किए होते तो नित दिन जनता के गुस्से का सामना उनको न करना पड़ता । जरियारी मैहर में सांसद गणेश सिंह की फजीहत जनता न करती । ये देखिए ! pic.twitter.com/s9zw9uaq8J
— AAP Madhya Pradesh (@AAPMPOfficial) June 22, 2023
स्थानीय पत्रकार त्रिवेणी पांडेय अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शूट कर रहे थे जिस पर सांसद के भाई उमेश प्रताप सिंह की नजर पड़ गई। उन्होंने त्रिवेणी का मोबाइल छीनते हुए सांसद के गनमैन को सौंप दिया।
भाजपा नेताओं को आईना दिखा रही जनता :
सतना सांसद गणेश सिंह का महिलाओं ने जरियारी मैहर में किया विरोध, सांसद के सामने जनता ने भाजपा के खोखले दावों की पोल खोली।
सांसद गणेश सिंह के भाई उमेश प्रताप सिंह ने अपने गार्ड से पत्रकार का मोबाइल छीना वीडियो डिलीट करने का दवाब बनाया।
शिवराज… pic.twitter.com/PN3ZXGjVgo
— MP Congress (@INCMP) June 21, 2023
त्रिवेणी ने अपने दूसरे मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। इस पर सांसद के निज सचिव राहुल त्रिवेणी के पास पहुंचे और मोबाइल छीन लिया। बगल में खड़ी नादन देहात की पुलिस ने त्रिवेणी को अपने वाहन में बिठा लिया। पुलिस त्रिवेणी को लेकर जरियारी से 4 किलोमीटर दूर करौंदी गांव पहुंची और वहां मोबाइल देकर छोड़ दिया। इस बीच त्रिवेणी का मोबाइल रीसेट हो चुका था।
सतना सांसद गणेश सिंह का महिलाओं ने जरियारी मैहर में किया जमकर विरोध, सांसद के सामने जनता ने भाजपा के खोखले दावों की पोल खोली डाली।
सांसद गणेश सिंह के भाई उमेश प्रताप सिंह ने अपने गार्ड से पत्रकार का मोबाइल छीना वीडियो डिलीट करने का दवाब बनाया।
शिवराज जी,ये शायद हार की बौखलाहट… pic.twitter.com/9EyomFkRB1
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) June 22, 2023