जरियारी गांव में सांसद का महिलाओं ने किया विरोध, वीडियो बना रहे पत्रकार का छीना गया मोबाइल

सतना।।मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में सतना के सांसद गणेश सिंह इन दिनों महाजनसंपर्क अभियान कर रहे हैं। बुधवार को मैहर के जरियारी गांव पहुंचे सांसद को महिलाओं के विरोध का जबरर्दस्त सामना करना पड़ा। महिलाओं ने सांसद के काफिले को गांव के बाहर ही रोक लिया। किसी तरह सांसद लाव लश्कर के साथ गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे।

जरियारी गांव में सांसद का महिलाओं ने किया विरोध, वीडियो बना रहे पत्रकार का छीना गया मोबाइल
Image credit social media

यहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। जरियारी के ग्रामीण भी इस सभा में पहुंचे थे। सांसद गणेश सिंह ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि भीड़ में बैठी महिला उठी और सांसद से सवाल किया कि 5 साल में आपने जरियारी का विकास क्यों नहीं किया। इस पर सांसद लाडली बहना योजना समेत सरकारी योजनाएं गिनाने लगे। महिला ने आईना दिखाते हुए कहा कि उन्होंने तो लाडली बहना के लिए आवेदन ही नहीं किया।

सभा में महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दरमियान सरकार ने पट्टा देने का वायदा किया था वो भी पूरा नहीं किया गया। गांव के ही युवा नवीन पटेल को भी अपने हक की आवाज उठाना महंगा पड़ गया। दरअसल, नवीन ने इतना कहा कि गांव में सड़क बनवा दीजिये। इस पर सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी ने नवीन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। युवक ने विरोध किया तो पुलिस उसे थाना ले गई। मोबाइल छुड़ा लिया और धारा 151 का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। नवीन ने आरोप लगाया कि जमानत के नाम पर 10 हजार रुपए ले लिए और मोबाइल अब भी नहीं दिया गया।

स्थानीय पत्रकार त्रिवेणी पांडेय अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शूट कर रहे थे जिस पर सांसद के भाई उमेश प्रताप सिंह की नजर पड़ गई। उन्होंने त्रिवेणी का मोबाइल छीनते हुए सांसद के गनमैन को सौंप दिया।

त्रिवेणी ने अपने दूसरे मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू कर दिया। इस पर सांसद के निज सचिव राहुल त्रिवेणी के पास पहुंचे और मोबाइल छीन लिया। बगल में खड़ी नादन देहात की पुलिस ने त्रिवेणी को अपने वाहन में बिठा लिया। पुलिस त्रिवेणी को लेकर जरियारी से 4 किलोमीटर दूर करौंदी गांव पहुंची और वहां मोबाइल देकर छोड़ दिया। इस बीच त्रिवेणी का मोबाइल रीसेट हो चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here