Satna News : NH-30 पर ट्रक की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, दो घायल,कार का पंचर टायर बदलते हुआ हादसा
सतना।। अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 पर स्थित नादन टोला के पास तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इनकी चपेट में एक बैगनार कार फंस गयी। जिस पर 5 व्यक्ति सवार थे, यह घटना सुबह करीबन 4 बजे घटित हुई। इस दुर्घटना में सड़क के किनारे बैठी दो महिलाओं की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कार पर सवार तीन बच्चे व एक पुरुष भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मिनी ट्रक का ड्राईवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।
अमरपाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मरने वाली दोनों महिलायें आपस में ननद और भाभी रहीं। एक महिला मृतक की शिनाख्त शशि राय 40 वर्ष के रूप में की गयी है, जो आजमगढ़ उ.प्र. की रहने वाली है। जबकि दूसरी महिला मृतक की उम्र 45 वर्ष बताई जाती है। वह गंभीर रूप से घायल उदय प्रताप राय के ही परिवार को सदस्य है। हादसे में सड़क के किनारे बैठे आजमगढ़ के एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
इसे भी पढ़े – जरियारी गांव में सांसद का महिलाओं ने किया विरोध, वीडियो बना रहे पत्रकार का छीना गया मोबाइल
घटना के संबंध में अमरपाटन पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आसपास लोगों से यह जानकारी मिली है कि बैगनार कार का एक टायर पंचर हो गया था, जिसे बदलने में मिनी ट्रक का चालक अपना वाहन खड़ा करके मदद कर रहा था, उसी समय दुर्घटना कारित करने वाला उक्त अनियंत्रित ट्रक वहां से गुजरा। घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के साथ अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना करने के साथ तुरन्त सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये भिजवाया।
जबकि दोनों मृत महिलाओं का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन को मचुरी में रखवा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गयी है। वे आजमगढ़ से चलकर यहां पहुंचने वाले हैं, उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया आयेगा। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन को से बुला कर सड़क से हटवाया।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक