Vulture Restaurant Rewa :दुनिया का सबसे पहला ऐसा रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं बल्कि गिद्ध खाएंगे खाना

Vulture Restaurant Rewa
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

Vulture Restaurant Rewa : आपने इंसानों के भोजन परोसने वाले  restaurant  के बारे में सुना होगा, लेकिन पक्षी रेस्टोरेंट में खाना देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे, लेकिन यह सच है क्योंकि देश का पहला गिद्ध रिस्ट्रोरेंट सिरमौर में वन विभाग के रीवा में खुलने जा रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गिद्धों को न केवल भोजन मिलेगा बल्कि अनुकूल वातावरण में प्रजनन का मौका भी मिलेगा, इसके लिए वन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है, जिसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है.

Vulture Restaurant Rewa
फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

संभागीय वन अधिकारी भोपाल मुख्यालय रीवा ने बताया कि प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है, वहीं वन विभाग ने वल्चर रेस्टोरेंट के लिए जगह का चयन भी कर लिया है, जहां बाड़ लगाकर रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है. संभागीय वन अधिकारी अनुपम शर्मा के मुताबिक गिद्धों के संरक्षण और गणना के लिए कुछ दिन पहले प्रदेश भर में शुरू किए गए जटायु अभियान के तहत गिद्ध रेस्टोरेंट बनाने की कवायद शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here