Viral News :दद्दा ने 90 साल की उम्र में की 5 शादियां , अब वह 6वी शादी के लिए है बेकरार

Viral News :दुनिया में ज्यादातर लोग एकपत्नी विवाह से बहुत संतुष्ट हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो एक शादी से संतुष्ट नहीं होते. वह खुद को संतुष्ट करने के लिए शादी पर शादी करता रहता है। फिर भी 50-60 की उम्र के बाद ये रुक भी जाते हैं। लेकिन कुछ लोग इससे भी आगे बढ़ जाते हैं और उनका शादी करने का भूत शांत नहीं होता. हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 90 साल की उम्र में अब तक 5 शादियां कर चुका है, लेकिन उसका मन यहां भी नहीं भरा, तो अब वह 6वीं शादी के लिए भी तैयार है।

90 साल की उम्र में 5वीं शादी
इस बात पर बहुत कम लोग यकीन कर पाएंगे लेकिन ये हकीकत है. एक शख्स हैं जिन्होंने 90 साल की उम्र में 5वीं बार शादी की और अब वह 6वीं शादी के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम ‘नादिर बिन दहैम वहकल मुर्शीदी अल ओताबी’ है। यह शख्स सऊदी के अफीक प्रांत का रहने वाला है। हाल ही में इस शख्स ने अपनी 5वीं शादी का जश्न मनाया.
इसे भी पढ़े – Video :हिरण का शिकार करने के तेंदुआ पेड़ से छलांग लगाकर हिरण पर कूदा, गर्दन पकड़ ली और फिर…
मैं आगे भी शादी करूंगा
शख्स की शादी में उनके बेटे-पोते समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस शख्स ने बताया कि वह अपनी छठी शादी के लिए भी तैयार है और जब तक जिंदा रहेगा तब तक शादियां करता रहेगा. इस बुजुर्ग दूल्हे की चर्चा सोशल मीडिया पर हर जगह है. लोग इस शख्स पर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक