Satna News :भोपाल में विश्वकर्मा परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या मामले पर विश्वकर्मा महापंचायत ने सौपा ज्ञापन
सतना।। सतना में श्री विश्वकर्मा महापंचायत संगठन प्रदेश अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष रामप्रताप एवं युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र विश्वकर्मा गुड्डू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में बताया कि विश्वकर्मा समाज के एक परिवार ने ऑनलाइन कंपनी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया,
जिसके चलते समाजजनों में कंपनी के प्रति आक्रोश है। बताया कि भोपाल के रातीबड़ में रहने वाले विश्वकर्मा परिवार ने ऑनलाइन कंपनी से परेशान होकर भूपेंद्र विश्वकर्मा ने 2 दिन पूर्व अपने बच्चों व पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली थी। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से कंपनी पर जांच कर उचित कार्रवाई करने ताकि किसी के साथ इस प्रकार की घटना दोबारा न हो और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष जितेन्द्र विश्वकर्मा गुड्डू, आर सी विश्वकर्मा, युवा प्रदेश मंत्री जयदेव विश्वकर्मा, ए के एस के चेयरमैन अजय सोनी, जिला संयोजक चिकित्सा प्र. डॉ रामावतार विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, राजमणि विश्वकर्मा,अशोक विश्वकर्मा सेमरा, डॉ रामकुमार विश्वकर्मा, आदि विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक