मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

विंध्य की एकमात्र एकलव्य अवार्ड विजेता गार्गी सिंह साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप भूटान के लिए भारतीय दल का होगी हिस्सा

सतना,मध्यप्रदेश।।  सतना जिला कराटे एसोसिएशन के सचिव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और गार्गी के कोच सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि विगत दिनों देहरादून में संपन्न हुई वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से मान्यता प्राप्त भारत देश की एकमात्र कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में गार्गी ने 18 से 21 वर्ष 61 से 68 किलोग्राम भार वर्ग की फाइट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था, साथ ही टीम फाइट स्पर्धा में मध्य प्रदेश टीम को रजत पदक दिलाने में गार्गी की अहम भूमिका थी।

विंध्य की एकमात्र एकलव्य अवार्ड विजेता गार्गी सिंह परिहार साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप भूटान के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगी

इसी आधार पर इनका चयन साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप के लिए हुआ है। नकल बोन डिशलोकेशन और माइनर फ्रैक्चर के कारण गार्गी भोपाल में अपना इलाज करवा रही हैं। विदित है कि यह गार्गी की चौथी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है। इसके पहले गार्गी ने ओकीनावा जापान में एशियन कराते चैंपियनशिप मे सिल्वर, लास वेगास यूएस मे जूनियर वर्ल्ड कप, लासवेगास मे यूएस ओपन मे 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।



गार्गी के साथ ही देहरादून नेशनल में स्वर्ण पदक विजेता मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, बालाघाट, ग्वालियर आदि के भी चुनिंदा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भारतीय दल का हिस्सा होंगे। मध्य प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के महासचिव शिहान महेश कुशवाहा भारतीय दल के साथ होंगे।

गार्गी के इस महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर सतना जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह, संरक्षक पुष्कर सिंह तोमर, गिरीश अग्रवाल, शैंकी कैला उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, गणेश चौधरी कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार संयुक्त सचिव संजीव मिश्रा अनुषा सिंह, सरल बेदी, रामायण सिंह परिहार, राजनीत दिनकर, अभिमन्यु सिंह, नमन उपाध्याय, प्रतीक सिंह, यश गुप्ता, गार्गी के माता-पिता श्रीमती नंदिता अतुल सिंह, आरपीएस मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी की डायरेक्टर  अन्नू रामायण प्रताप सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button