होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

UP News :चलती स्कॉर्पियो पर गिरा महुआ का पेड़, रिटायर्ड IFS अधिकारी व पत्नी की दर्दनाक मौत

Chitrakoot News : उत्तरप्रदेश मे रविवार को कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH-35 पर कालूपुर, सुखनंदनपुर के पास तेज हवाओं के कारण बड़ा ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Chitrakoot news -satna times

Chitrakoot News : उत्तरप्रदेश मे रविवार को कर्वी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH-35 पर कालूपुर, सुखनंदनपुर के पास तेज हवाओं के कारण बड़ा हादसा हो गया। सड़क से गुजर रही स्कॉर्पियो कार पर अचानक विशाल महुआ का पेड़ गिर पड़ा, जिससे गाड़ी में सवार रिटायर्ड IFS अधिकारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी (70 वर्ष) और उनकी पत्नी मधु द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई।

Chitrakoot news -satna times

हादसे में कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में फंसे लोगों को निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस की मदद की।

इसे भी पढ़े – Satna News :कुआँ में पूजा करने पहुँची महिला ने झांक कर देखा तो रह गयी सन्न,चार दिन से लापता युवक का कुएं में ही मिला शव

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। चित्रकूट के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुराना और जर्जर पेड़ तेज हवा के झोंकों से अचानक धराशायी हो गया, जो सीधे चलती स्कॉर्पियो पर गिरा। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

 

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें