Ujjain News:तिरछे पैर वाले बच्चों का अब उज्जैन जिला अस्पताल जांच के बाद तीन चरणों में होगा इलाज

जिला अस्पताल में अब तिरछे पैर वाले बच्चों का भी उपचार हो सकेगा। अस्पताल में बने डीआइसी केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिरेकल फिट इंडिया द्वारा क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय शर्मा ने बताया कि तिरछे पैर वाले बच्चों के विशेष उपचार की सुविधा अब जिला अस्पताल में भी उपलब्ध हो सकेगी। अस्पताल में बने डीआइसी केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मिरेकल फिट इंडिया द्वारा क्लब फुट क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। क्लिनिक में तिरछे पैर वाले बच्चों का इलाज होगा। तिरछे पैर वाले बच्चों का आपरेशन भी किया जा सकेगा।

इसके अलावा उन्हें विशेष प्रकार के जूते भी निःशुल्क दिए जाएंगे। क्लिनिक में बच्चों की जांच के बाद तीन चरणों में इलाज किया जाता है। पहला चरण कास्टिग, दूसरा चरण टेनोटॉमी और तीसरा चरण ब्रेसिंग का होता है। डाक्टरों का कहना है कि जिन बच्चों में तिरछे पैर की समस्या है वह प्रति गुरुवार जिला अस्पताल परिसर में बोहरा वार्ड के पीछे बने डीआइसी केंद्र में आकर इस संबंध में जानकारी व बच्चों का उपचार करवा सकते है।