बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

Bigg Boss 16: घर की कैप्टन बनीं टीना, सुंबुल और सौंदर्या, फैंस में मचा हडकंप

Bigg Boss 16 Promo Video: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16)’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में विकास मानकतला और श्रीजिता डे की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बिग बॉस हाउस में हंगामा मचा दिया है। इस हफ्ते बिग बॉस 16 में बड़ा हंगामा देखने को मिलेगा क्योंकि इस हफ्ते घर में एक नहीं बल्कि तीन कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनाया गया है। हाल ही में बिग बॉस 16 का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें घर की कैप्टनसी टास्क में शालीन भनोट, टीना दत्ता (Tina Datta), सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), सौंदर्या शर्मा और प्रियंका चाहर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान सभी घरवालों को एक टास्क दिया जाता है, जिसमें इन पांचों कंटेस्टेंट्स में से तीन लोग चुनने के लिए कहा जाता है।

इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में निमृत कौर (Nimrit Kaur), सौंदर्या शर्मा, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर खान का नाम लेती हैं, जिसके बाद बिग बॉस इन तीनों को ही घर का कैप्टन बना देते हैं। बिग बॉस 16 के इस प्रोमो वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन कंटेस्टेंट्स के घर का कैप्टन बनने से बिग बॉस के फैंस बेहद हैरान हैं।

यह भी पढ़े – बिजली विभाग के कर्मचारी को जडे़ थप्पड़, जेई को मारने की दी धमकी ।

कैप्टनसी निभाएंगी सुंबुल, टीना और सौंदर्या

घर की कैप्टन बनते ही सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के तेवर पूरी तरह से बदल गए हैं। घर के काम को लेकर सौंदर्या और विकास में बहस छिड़ गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विकास सोफे पर लेटे नजर आ रहे हैं तो तभी सौंदर्या आकर उन्हें घर में झाड़ू लगाने के लिए कहती हैं। सौंदर्या का ऑर्डर सुनकर विकास भड़क जाते हैं और दोनों के बीच बहस हो जाती है। ऐसे में अब देखना होगा कि सुंबुल और टीना दत्ता इस स्थिति से कैसे निपटती हैं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button