देशनई दिल्लीलेटेस्ट न्यूज़हिंदी न्यूज

Post Office: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको भी कर सकती मालामाल, 170 रुपये के निवेश पर मिलेगा इतने लाख तक का रिटर्न,जाने कैसे

नई-दिल्ली।।पोस्ट ऑफिस द्वारा कई योजनाएं लागू की जाती है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करने करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस (Post Office) अलग-अलग प्रकार की बजत की स्कीम चलता है, जिसका लाभ आप आसान तरीके से उठा सकते हैं। ऐसी ही शानदार योजनाओं में से एक है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme), आप इस स्कीम में निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

Photo by google

यह स्कीम पोस्ट ऑफिस का मनी बैक प्लान है। इस स्कीम में आप थोड़े पैसे लगाकर मोती रकम कमा सकते है। इस स्कीम में हर दिन 170 रुपये की बचत करके आप 19 लाख रुपये तक का रिटर्न पा सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को हर दिन 170 रुपये इन्वेस्ट करना होगा। एक बार स्कीम के मैच्युर होने पर निवेशकों को 19 लाख रुपये का फंड मिलता है। बता दें की इस स्कीम में 18 साल से 45 साल तक के लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह स्कीम 15 साल से 20 साल के लिए होती है। पॉलिसी में 10 लाख रुपये का सम एश्यॉर्ड मिलता है। साथ ही जीवित पॉलिसीहोल्डर्स को 6, 9 और 12 साल पर 20 फीसदी तक का मनी बैक का लाभ भी मिलता है।

इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारकों को सुरक्षा के साथ मनी बैक भी मिलता है। इतना ही नहीं इस स्कीम में मैच्योरिटी बोनस जैसी सुविधा भी मिलती है, जिसमें 40% पैसा भी मिल सकता है। अलग-अलग अवधि के लिए बोनस की राशि भी अलग होती है। 15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए 6.75 लाख रुपये की बोनस राशि मिलती है। 20 साल के टर्म के लिए 9 लाख रुपये बोनस राशि होती है। कुल मिलकर 15 साल के बाद पॉलिसीधारकों को 16.75 लाख रुपये का मुनाफा होता है। वहीं 20 साल के बाद पॉलिसिधारकों को 19 लाख रुपये तक का रिटर्न मिलता है।

Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल शिक्षित करना है। satnatimes.in किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं देता। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button