सतना में ही थे महापौर : रेलवे विभाग के किसी भी अधिकारी ने न तो सम्पर्क किया और न ही कोई आमन्त्रण पत्र दिया

सतना,मध्यप्रदेश।। ‘रेलवे स्टेशन(Railway Station Satna) के पुनर्विकास का शुभारंभ’ कार्यक्रम मे ऐसा बताया गया कि महापौर योगेश कुमार ताम्रकार सतना शहर से बाहर हैं। जबकि सत्यता यह है कि महापौर योगेश ताम्रकार आज पूरे दिन सतना शहर मे ही थे। चूंकि इस कार्यक्रम के संदर्भ मे रेलवे विभाग के किसी भी अधिकारी ने महापौर से न तो सम्पर्क किया और न ही कोई आमन्त्रण पत्र रेलवे विभाग से महापौर को प्राप्त हुआ।

महापौर संवैधानिक रुप से शहर का मुखिया होता है उनका शहर के अंदर होने वाली शासकीय/अशासकीय कार्यक्रमो मे सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार बकायदा प्रोटोकाल उल्लेखित है। अत: यह ज्ञात रहे कि रेलवे विभाग/रेलवे के अधिकारीगणों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम के संदर्भ मे महापौर से सतना मे पूरे समय मौजूद होने पर भी कोई संपर्क नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here