मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli : डीएमएफ से स्वीकृत कार्य आरंभ न होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,अधिकारियों को दी सख्त हिदायत



सिंगरौली।। डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से वर्ष 2020 एवं 21 में स्वीकृत दर्जनभर से अधिक निर्माण कार्य आरंभ न होने पर कलेक्टर ने सतना टाइम्स की खबर को गंभीरता से लेते हुए अचानक समीक्षा बैठक लेकर संंबंधित अधिकारियों की सुस्त कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर किया है।सतना टाइम्स ने मंगलवार,दिनांक 13 दिसम्बर 2022 को करोड़ो रूपये एडवांस, फिर भी सालभर से कार्य शुरू नही शीर्षक नामक खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कलेक्टर अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग, आरईएस विभाग, पीआईयू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग के द्वारा डीएमएफ फण्ड के स्वीकृत निर्माण कार्यो सहित विभागों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यो के प्रगति जानकारी लेने के पश्चात कहा कि अभी तक कई निर्माण कार्य जो विगत वर्षो में स्वीकृत किये गये थे उनको प्रारंभ नहीं किया गया हैं जो खेद जनक है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये कि स्वीकृत कार्यो के शीघ्र प्रारंभ करे तथा जन प्रतिनिधियों से निर्माण कार्यो का भूमि पूजन करायें। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि ऐसे निर्माण कार्य जिन्हे पूर्ण कर लिया गया है उनका लोकार्पण जन प्रतिनिधियों से करायें।

यह भी पढ़े – Singrauli News Today : करोड़ो रूपये एडवांस,फिर भी सालभर से कार्य शुरू नहीं, लोक निर्माण विभाग का हाल

उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो के गुणवत्ता के कमी मिली तो संबंधित एजेंन्सी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी टीएल बैठक के दौरान निर्माण कार्यो के प्रगति के साथ-साथ आने वाली समस्याओं से अवगत कराये ताकि समय पर समस्याओं का समाधान किया जा सके। बैठक में एडीएम डीपी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, अधीक्षक यंत्री विद्युत आरपी मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, पीएचई, आरईएस, पीआईयू सहित अन्य मौजूद मौजूद रहे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button