गेनवेल कैटरपिलर इंडिया में चयनित हुए एकेएस के विद्यार्थियों के लिए सुनहरे अवसर। ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के चयन के लिए त्रिस्तरीय प्रक्रिया

सतना। हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट डीलर के लिए प्रख्यात कंपनी गैनवेल ने एकेएस विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए कैंपस चयन किया। गैनवैल इक्विपमेंट डीलर, माइनिंग और पावर सॉल्यूशंस के क्षेत्र का प्रख्यात नाम है। कंपनी को कार्य जीवन संतुलन के लिए भी जाना जाता है।

अभिषेक कुमार, उदय कर्रवुला, विक्रांत कुंअर, बीटेक माइनिंग के स्टूडेंट्स हैं, इन्होंने कहां की एचआर मैनेजर ने इंटरव्यू के दौरान उन्हें इन्फॉर्म किया की ईस्ट और नॉर्थ इंडिया के साथ-साथ भूटान और नेपाल में भी कंपनी के कार्य हैं । स्टूडेंट को देश के साथ-साथ विदेश में भी काम करने का मौका होगा। उन्हें प्रमोशन के अनेक अवसर माइनिंग के क्षेत्र में मिलेंगे।
इसे भी पढ़े – एकेएस के इंजीनियरिंग डीन डॉ. प्रधान और कनाडाई प्रो.फ्रांज की बैराइट माइंस का दौरा। बैराइट माइंस की विजिट और अध्ययन –
इनका चयन कंपनी गेनवेल कैटरपिलर इंडिया में रिटन एग्जामिनेशन,ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू की कठिन प्रोसेस के पश्चात हुआ है। तीनों स्टूडेंट्स के
पद ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी है। उन्हें वेतन 4.60 लाख प्रति वर्ष एवम अन्य लाभ करेंट में मिलेंगे। माइनिंग स्टूडेंट्स के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने स्टूडेंट को लगन, धैर्य और मेहनत से काम करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।