मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
VIDEO: गैस सिलेंडर से भरा तेज रफ्तार ट्रक टोल Plaza से टकराकर पलटा, एक कर्मचारी घायल,Rewa रेफर

SATNA NEWS,सतना।।मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर में एनएच 39 स्थित बहेलिया भाट टोल प्लाजा के पास गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलट गया। जिससे टोल प्लाजा में तैनात एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। (Satna Times का app डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें।) जिसे रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक रीवा से सतना की तरफ आ रहा था, चालक नशे में धुत्त था। हादसे के वक्त ट्रक की रफ्तार बहुत अधिक थी। इस वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। गनीमत थी कि ट्रक में लोड सिलेंडर खाली थे, जिससे बडी घटना टल गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।