Rewa News : सोलर गुरु का एक और शो रूम का हुआ उद्घाटन

रीवा।। 8 वर्ष से लगातार सौर ऊर्जा सैयंत्र से ऊर्जा क्रांति की ओर अग्रसर अंश एंटरप्राइजेज सोलर गुरु रीवा में सैकड़ों घरों एवम परिवारों को ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर कर रहा है निरंतर सफर जारी है, आज 26 फरवरी 2023 को एक और प्रतिष्ठान रिंगरोड रतहरी में महेंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के पास सुभारम्भ किया गया जिसमे सोलर, बैटरी, इन्वर्टर, TV, वासिंग मसीन, इत्यादि उपकरण 0% फाइनेंस सुविधा के साथ उपलब्ध है। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
सुंदर काण्ड के रंगारंग कार्यक्रम से हुआ सुभारंभ
शुभम सिंह ने कहा की अब समय आ गया है की सभी ऊर्जा संरक्षण की मुहिम में हमारे सहयोगी बने और घर पर सोलर का उपयोग कर 25 साल की बिजली बिल से आजादी पाए, एवम बिजली बिल बचाए।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संचालक एवम मार्गदर्शक प्रदीप नारायण सिंह चंदेल (मुन्ना सिंह), दिवाकर सिंह बघेल,उपस्थित गणमान्य – व्यग्रदेव सिंह जी, जयदीप सिंह चंदेल अंग्रेज, प्रभाकर सिंह जी, स्वेता सिंह जी , दिव्यांशी सिंह, यामिनी सिंह जी, जितेंद्र पांडे, अनंत मिश्रा जी, रंजन गुप्ता जी, शुभम द्विवेदी, निखिल तिवारी, प्रिंस त्रिपाठी, उत्तम पांडे, रामराज शुक्ला, सूरज द्विवेदी, उमाकांत उपाध्याय जी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।