देशभोपालमध्यप्रदेशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

MP NEWS : रेलवे ने बजरंग बली को भेजा नोटिस, अजीबोगरीब फरमान का लेटर वायरल,जाने मामला

RAILWAY BAJRANGI BALI NOTICE NEWS : मध्य प्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में रेलवे एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. मंदिर में विराजमान भगवान बजरंग बली को रेलवे ने नोटिस जारी (Railway sent notice to Bajrang Bali) किया है. जिसमें लिखा है कि आपने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है.

भगवान से खर्चा वसूलने की चेतावनी दी है. 7 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है. यह हैरान करने वाला फरमान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल वर्तमान में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन (Gwalior-Sheopur Broad Gauge Line) का काम चल रहा है. मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में ब्रॉडगेज लाइन के बीच में भगवान हनुमान जी का मंदिर आ रहा है. जो कि रेलवे के जमीन पर है. इसलिए भगवान बजरंग बली को रेलवे विभाग ने नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा है. भगवान ने रेलवे की जमीन पर में मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है. बजरंग बली को दिए गए इस नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी ग्वालियर को भी भेजी गई है.

पढ़िए रेलवे का नोटस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान बनाकर रेलवे भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है. अत: आप इस नोटिस के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें. अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी. जिसका हर्ज और खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी (भगवान बजरंग बली की) होगी.

यह सामान्य प्रक्रिया– रेलवे जनसंपर्क अधिकारी

यह रेलवे नोटिस झांसी रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जौराअलापुर की ओर से 8 फरवरी को सबलगढ़ स्थित बजरंग बली के नाम से जारी किया गया है. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज माथुर ने कहा कि रेलवे की जमीन पर किसी तरह का कब्जा हटवाना सामान्य प्रक्रिया है. अतिक्रमण जमीन है उसको हटाने की यह सामान्य प्रक्रिया है.

मामला तूल पकड़ने के बाद पुजारी को भेजा नोटिस

मंदिर पर भगवान के नाम नोटिस चस्पा करने का मामला तूल पकड़ा, तो रेलवे ने दूसरा नोटिस जारी कर दिया, जो पुजारी के नाम है. बता दें कि मंदिर 108 साल से ज्यादा पुरानी नैरोगेज लाइन से करीब 25 से 30 फीट दूरी पर स्थित है.

यही नैरोगेज लाइन अब ब्रॉडगेज में बदली जा रही है. रेलवे ने मंदिर को ब्रॉडगेज लाइन की जद और रेलवे की जमीन में बताते हुए हटाने का नोटिस जारी किया है.

source – lalluram

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button