Satna News : चरित्र संदेह का आरोप लगाते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों को किया बेदखल

सतना।।सतना शहर के कृपालपुर के पास स्थित डी पॉल स्कूल में एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां के प्रिंसिपल ने स्कूल के टीचरों के चरित्र पर ही सवाल खडा करते हुए उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद स्कूल के छात्र और छात्राएं एकजुट होकर स्कूल परिसर में हंगामा करना शुरु कर दिया। छात्राओं ने कहा की स्कूल के प्रिंसिपल ने गैर तरीके से स्कूल के टीचर आकाश, अगम और गरिमा को निकाल दिया है। छात्राओं का यह भी कहना था की जिस प्रकार से प्रिंसिपल द्वारा शिक्षक आकाश और अगम के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। वहीं

प्रिंसिपल द्वारा टीचरों को यह कहकर निकाल दिया गया है की आप लोगों के बाद बीएड और डीएड की डिग्री नही है। जबकि शिक्षको का कहना है की ज्वाइनिंग के समय ऐसा कुछ नही पूछा गया था तो फिर आज हम लोगों को क्यों निकाल दिया गया है। बता दें की डी पॉल स्कूल हमेशा ही कोई न कोई मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस मामले को लेकर स्कूल की छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा है की यदि बाहर किए गए शिक्षकों को वापस नही लिया गया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगी।