Sahab मैं अभी जिंदा हूॅ,फिर भी मेरे नाम से अंत्येष्टि राशि आहरित,जीवित सीता देवी के नाम से भी हुआ है खेला
SINGRAULI NEWS,सिंगरौली।। साहब मैं अभी जिंदा हूॅ और सीता देवी भी जीवित है हम दोनों के नाम से तत्कालीन रोजगार सहायक ने वर्ष 2016 एवं 17 में अंत्येष्टि की संपूर्ण राशि निकाल ली गयी है पीडि़त ने कलेक्टर के यहां शिकायत कर जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
दरअसल आज जनसुनवाई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत मिसिरगवां निवासी ओम प्रकाश विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा ने अपने जिंदा होने का साक्ष्य देते हुए न्याय की गुहार लगाया है।
इसे भी पढ़े – Satna News : शराब के शौकीनों जिले में कल बंद रहेंगी मदिरा दुकाने
जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया कि तत्कालीन रोजगार सहायक ने मुझे मृत घोषित करते हुए 2 फरवरी 2015 को जुलाई 2017 में अंत्येष्टि अनुदान राशि फर्जी ढंग से आहरित कर लिया है। इसी तरह मेरे आईडी से सीता देवी के नाम से भी अंत्येष्टि की संपूर्ण राशि आहरित कर ली गयी है। जबकि सीता देवी जीवित है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त मामले में फर्जी राशि आहरण करने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)