Singrauli News :मृतक के घर सहायता राशि का चेक देने पहुंचे तहसीलदार

सिंगरौली, मध्यप्रदेश(Sinhrauli News ) ।। स्थानीय नगर निवासी राजकमल जायसवाल की 9 फरवरी की रात 8 बजे हुई सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन है। आज तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा मृतक के घर 4 लाख रूपये का सहायता राशि चेक देने पहुंच गये।

गौरतलब है कि सरई निवासी राजकमल जायसवाल पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र करीब 20 वर्ष को सरई के समीपी बर्दिया नाले पर एक हाईवा वाहन चालक ने पैदल चल रहे थे कि कुचल दिया था। बीटेक में अध्यनरत छात्र राजकमल की हुई दर्दनाक मौत के बाद 18 घण्टे जाम चला था। तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा एवं टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह ने इस दौरान आश्वासन दिया था की सड़क सुरक्षानिधि से भी 4 लाख रूपये की सहायता राशि अलग से दी जाएगी।
इसे भी पढ़े – Satna News Today :पैकारी के लिए नहर के किनारे छिपा कर रखी अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
वायदे के मुताबिक रविवार को तहसीलदार मृतक के घर पहुंच राजकमल के पिता को 4 लाख रूपये का चेक सड़कनिधि से मुहैया कराते हुये सात्वना दिया। इसके पूर्व 10 फरवरी को 1 लाख रूपये अत्योष्टि के लिये मुहैया कराया गया था।