सिंगरौली, मध्यप्रदेश(Singrauli news ).।। स्थानीय तहसील भवन अन्दर एवं बाहर से खण्डहर जैसे भवन दिखने लगा है। जबकि इस दफ्तर में आये दिन कलेक्टर सहित अन्य अधिक ारियों का आना-जाना लगा रहता है। फिर भी भवन को सुन्दर, साफ बनाने के लिए किसी द्वारा जहमत नही उठाई जा रही है। लिहाजा चार दशक पूर्व बना तहसील भवन धीरे-धीरे जर्जर हालत में पहुंच रहा है।
चितरंगी नगर मुख्यालय में करीब चार दशक पूर्व तहसील भवन का निर्माण कार्य कराया गया था। जहां उक्त भवन का रखरखाव सही तरीके से नही किया जा रहा है और न ही कई वर्षो से इसकी साफ-सफाई एवं पोताई भी नही कराई गई है। लिहाजा उक्त भवन धीरे-धीरे जर्जर हालत में पहुंच जा रहा है।
इसे भी पढ़े – Singrauli News :मानवाधिकार संगठन ने पत्रकार वार्ता कर एनसीएल प्रबंधन को घेरा
यहां इस भवन में डीएमएफ फण्ड का उपयोग नही किया गया। अन्यथा यह भवन सुन्दर दिखाई देने लगता। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उक्त दफ्तर के भवन पर नजरे इनायात नही हुई।