Singrauli News : चार दिनों में सात मर्डर से दहली सिंगरौली, 24 घण्टे के दौरान फिर से दो हत्याएं

SINGRAULI NEWS सिंगरौली।।जिले में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विगत 24 घण्टे के दौरान थाना बैढऩ एवं मोरवा क्षेत्र में दो हत्याएं हुई हैं। चार दिनों के दौरान हत्याओं की संख्या 7 पहुंच गयी है। जिले में अपराधी अब बेखौफ नजर आने लगे हैं।गौरतलब हो कि जिले में विगत 4 दिनों में 7 लोगों की हत्याएं हुई हैं। जिसमें एक महिला शामिल है। शेष मृतक पुरूष हैं।( ताजा तरीन खबरों के अभी क्लिक करे और डाऊनलोड करे SATNA TIMES App) पहली घटना 17 फरवरी को खुटार चौकी के चितरवई में युवक सुरपति सिंह गोंड़, 18 को माड़ा थाना क्षेत्र के बनौली में चाकूबाजी में राजू शाह पिता हरी प्रसाद शाह उम्र 20 वर्ष की मौत हो गयी थी।
वहीं इसी दिन कोतवाली थाना क्षेत्र बैढऩ के बलियरी में लाठी से पीट-पीटकर वीरेन्द्र केवट पिता रूपचन्द केवट उम्र 27 वर्ष की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। वहीं 19 फरवरी को चितरंगी के दुरदुरा गांव में दम्पत्ति रामप्यारे बैगा एवं फुलझरिया बैगा की गला रेतकर अज्ञात आरोपियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटनाओं से तीन आरोपियों को पुलिस दबोचने में कामयाब रही। जबकि दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपियों की तलाश में पुलिस हाथ-पैर मार रही है। छठवीं घटना आज मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के गोभा चौकी अंतर्गत उर्ती के जंगल में हुई है। जहां वीरेन्द्र कुमार गुर्जर पिता मोतीलाल गुर्जर उम्र 42 वर्ष कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी।
यह भी पढ़े – Satna News : शबरी महोत्सव में आने वाले वाहनों की SATNA में यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
सातवीं घटना मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरकी खनहना टोला निवासी विजय सिंह विधायक का शव औड़ी के जंगल में मिला है। जहां उसके चेहरे पर गंभीर चोटे पहुंचायी गयी हैं। विगत चार दिनों के दौरान 7 सिलसिलेवार हुई हत्याओं को लेकर विपक्षी दल लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस से अपराधियों का खौफ समाप्त हो चुका है। भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिला है। जिले में इस तरह की पहली ऐसी वारदात है कि चार दिनों में 7 हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने यहां तक कहा है कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।