मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : शबरी महोत्सव में आने वाले वाहनों की SATNA में यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

SATNA NEWS सतना।। सतना शहर के हवाई पट्टी के समीप के मैदान में 24 फरवरी को होने जा रहे शबरी महोत्सव में आने वाले वाहनों की मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग चार्ट तैयार कर लिया गया है। मैहर में भी वीवीआईपी के प्रथम कार्यक्रम होने से मैहर से सतना मार्ग अवरुद्ध रहेगा। वहीं शहर में उचेहरा तरफ से आने वाले वाहनों को खाना खजाना तिराहे नो एंट्री प्वाइंट से शहर में चार पहिया वाहनों और बसों का प्रवेश स्मार्ट सिटी के सीवर लाइन के कार्य होने से पहले से ही अवरुद्ध है। कोठी तिराहे से सर्किट हाउस तिराहा, भरहुत मोड़, सेमरिया फ्लाईओवर स्थानों पर यातायात का दबाव अधिक होने से महोत्सव में आने वाले वाहनों के लिए यह मार्ग निषेधित रहेगा अर्थात सोहावल तिराहा, कोठी बगहा मार्ग, बरदाडीह सर्किट हाउस मार्ग महोत्सव के वाहनों के लिए बंद रहेगा। सुगम यातायात के लिए वाहन चालकों द्वारा निर्धारित रूट अपनाते हुए अपने पार्किंग स्थलों पर जाना होगा

शबरी महोत्सव में आने वाले सभी दो पहिया वाहन गहरा नाला से उतैली रोड होते हुए पार्किंग क्रमांक एक में पार्क होंगे। उचेहरा से आने वाले चार पहिया वाहन उचेहरा से लगरगवां, खाना खजाना तिराहा से बायपास होते हुए कारगिल ढाबा से बाईं ओर गहरा नाला से बाईं ओर उतैली रोड पहुंचकर पार्किंग क्रमांक एक में पार्क होंगे।नागौद की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन देवेंद्रनगर, नागौद, सितपुरा, डीएनडी रिसॉर्ट, के सामने से बाईं तरफ फोरलैन से होते हुए बगहा ओव्हर ब्रिज, बरदाडीह ओवर ब्रिज से बदखर से फोरलेन छोड़कर यूसीएल तिराहा ओवर ब्रिज के ऊपर से बायें दशमेश होटल, कोलगवां थाना, हवाई पट्टी मोड़, गहरा नाला उतैली रोड से मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक एक पर पार्क होंगे।मैहर की ओर से आने वाले वाहन सतना नदी तक आएंगे। कटनी से मैहर बायपास अमरपाटन (कंचन ढाबा से फोरलेन छोड़कर) अमरपाटन चौराहा से खेरिया चौरहटा, इटमा, सतना नदी, खाना खजाना से मैहर बाईपास पर चलकर गहरा नाला से उतैली रोड होते हुए पार्किंग क्रमांक 1 पर पहुंचेंगे।

क्लिक करे – ताजा तरीन खबरों के किये डाऊनलोड करे SATNA TIMES App और रहिये पूरा दिन अपडेट

अमरपाटन-रामनगर की ओर से आने वाले वाहन भी अमरपाटन चौराहे से इसी रूट पर चलते हुए पार्किंग स्थल क्रमांक एक पर पार्क होंगे। रामपुर बघेलान और रीवा की ओर से आने वाले वाहन रामवन से आगे बदखर में फोरलेन को छोडेंगे और बिरला फैक्ट्री होते हुए यूसीएल तिराहा, फ्लाईओवर के बाईं तरफ दशमेश होटल से कोलगवां थाना, गहरा नाला, उतैली रोड से पार्किंग स्थल क्रमांक एक पर पार्क होंगे।मझगवां चित्रकूट की ओर से आने वाले वाहन कोठी होकर बगहा ओवर ब्रिज के ऊपर से फोरलेन पकड़ेंगे और बदखर से फोरलेन छोड़ते हुए फ्लाईओवर के ऊपर से दशमेश होटल, कोलगवां थाना, गहरा नाला, उतैली रोड से मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक एक पर पहुंचेंगे।सोहावल की तरफ से आने वाले वाहन डीएनडी रिजॉर्ट या ए-4 सिनेमा के पास से फोरलेन बाईपास पकड़ेंगे और बगहा ओवरब्रिज, बरदाडीह ओवरब्रिज होकर बदखर से फोरलेन छोड़कर बिरला फैक्ट्री होते हुए यूसीएल तिराहा, फ्लाईओवर के ऊपर से दशमेश होटल, कोलगवां थाना, गहरा नाला, उतैली रोड होकर मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक 1 पर पहुंचेंगे। कोटर सेमरिया की ओर से आने वाले वाहन बाबूपुर फोरलेन के नीचे से बदखर से बिरला फैक्ट्री, यूसीएल तिराहा, फ्लाईओवर दशमेश होटल होकर इसी मार्ग से पार्किंग स्थल क्रमांक 1 पहुंचेंगे। बिरसिंहपुर और जैतवारा से आने वाले चार पहिया वाहन भी बगहा ओवरब्रिज चढ़कर फोरलेन पकड़ेंगे और बदखर से नीचे उतर कर इसी मार्ग से चलकर मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक 1 पर पहुंचकर पार्क होंगे।सीधी, रीवा, सिंगरौली से आने वाले वाहन कृपालपुर होकर सतना नहीं आएंगे। सभी वाहन रामवन से आगे बदखर में फोरलेन छोड़ेंगे और बिरला फैक्ट्री होते हुए यूसीएल तिराहा, फ्लाईओवर के ऊपर से दशमेश होटल, कोलगवां थाना, गहरा नाला होते हुए उतैली रोड से दाहिनी तरफ सीधे मुख्य पार्किंग स्थल क्रमांक एक पर पहुंचेंगे।

बसों की पार्किंग व्यवस्था

 शबरी महोत्सव सम्मेलन के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली यात्री बसें निर्धारित मार्ग से चलकर अपने पार्किंग स्थलों में पार्क होंगी। इनमें उचेहरा, नागौद, मझगवां, सोहावल, चित्रकूट की ओर से आने वाली बसें पार्किंग क्रमांक 6, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान, मैहर, बिरसिंहपुर की ओर से आने वाली बसें पार्किंग क्रमांक 5 एवं सीधी, रीवा, सिंगरौली की ओर से आने वाली बसें पार्किंग क्रमांक 2 और कटनी, पन्ना की यात्री बसें पार्किंग क्रमांक 7 में पार्क होंगी।उचेहरा की यात्री बसें लगरगवां, सतना नदी, खाना खजाना तिराहे से मैहर बायपास रोड पर स्मार्ट सिटी तिराहे से दाहिनी और पार्किंग क्रमांक 6 पर पार्क होंगी। नागौद की ओर की बसें डीएनडी रिसॉर्ट के सामने से सोहावल तिराहा, लोहरौरा रोड होकर रेलवे ब्रिज के नीचे से ऊचवा टोला, खाना खजाना तिराहा होकर पार्किंग क्रमांक 6 पर जाएंगी। मैहर, अमरपाटन, रामनगर की बसें अमरपाटन कस्बे से खेरिया, चोरहटा, इटमा, खाना खजाना तिराहे से बाईपास होकर पार्किंग क्रमांक 5 पर पहुंचेंगी।रामपुर बघेलान की बसें रामवन से आगे कृपालपुर बाईपास से फोरलेन उतरकर कृपालपुर बस्ती होकर कारगिल ढाबा से मैहर बायपास के पहले पार्किंग स्थल 5 पर पहुंचेंगे। मझगवां की ओर से आने वाली बसें बगहा फोरलेन पर चढ़ते हुए रीवा बाईपास से कृपालपुर में फोरलेन से उतरकर कृपालपुर बस्ती होकर कारगिल ढाबा होकर पार्किंग क्रमांक 6 पर जाएंगी। चित्रकूट और बिरसिंहपुर की बसें बगहा ओवरब्रिज से फोरलेन पकड़कर कृपालपुर बाईपास से फोरलेन उतरकर कृपालपुर बस्ती होकर कारगिल ढाबा के बाएं तरफ पार्किंग क्रमांक 5 पर जाएंगी। सीधी, रीवा, सिंगरौली से आने वाली यात्री बसें रामवन से आगे कृपालपुर बायपास में फोरलेन उतरकर कृपालपुर बस्ती से होकर कारगिल ढाबा के बाएं तरफ से स्मार्ट सिटी तिराहे की पहली प्रथम पार्किंग क्रमांक 2 में अपनी पार्किंग करेंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button