Singrauli News :प्रदेश के मुख्यमंत्री का पहला आगमन 7 को, आईजी-कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा
Singrauli News : सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सिंगरौली में पहला प्रस्तावित दौरा 7 मार्च फिर से तय हुआ है। जहां आज सीएम के आगमन कार्यक्रम स्थल का रीवा रेन्ज के आईजी डॉ. महेन्द्र सिकरवार, कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिये ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 मार्च को जिला मुख्यालय बैढऩ के बिलौंजी एनसीएल ग्राउण्ड में पहुंच कर आमसभा को संबोधित करने क ा कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही बैढऩ में रोड़ शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।